Gold Price: अगस्त में अबतक 1100 रुपये से ज्यादा सस्ता हो गया सोना, खरीदारी से पहले चेक करें 10 ग्राम का भाव

Gold Price Today on MCX: गोल्ड और सिल्वर की कीमतों (Gold-Silver Price) में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी. इस गिरावट के दौर में सोना (Gold Price) इस महीने करीब 2 फीसदी यानी 1100 रुपये से भी ज्यादा सस्ता हो गया है. वहीं, चांदी का भाव भी करीब 5000 रुपये प्रति किलोग्राम तक नीचे आ गया है. आज भी MCX पर सोने का भाव 58,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आइए चेक करें आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का क्या भाव है-
कितना रहा सोने-चांदी का भाव?
ग्लोबल मार्केट में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 58400 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 70200 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
वायदा बाजार में 1160 रुपये सस्ता हुआ सोना
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों को लेकर लिए गए फैसले का असर बुलियन मार्केट पर देखने को मिल रहा है. हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिजनेस के मुताबिक, ग्लोबल बाजार में सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा था, जिसकी वजह से अगस्त महीने में वायदा बाजार में सोना 1160 रुपये सस्ता हो चुका है. इसके अलावा चांदी भी 5000 रुपये तक फिसल गई है.
ग्लोबल मार्केट में क्या है भाव?
ग्लोबल मार्केट के आज के रेट्स की बात की जाए तो यहां पर भी हल्की मजबूती देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर आज सोना 1920 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बता दें इस समय सोना 5 महीने के निचले लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी 22.86 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है.
चेक करें अपने शहर के रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे