छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

सुश्री ज्योत्सना मिश्रा को पी एच डी की उपाधि…

मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर द्वारा विगत दिनों सुश्री ज्योत्सना मिश्रा के शोध कार्यों को मान्यता प्रदान करते हुए डाॅक्टर आॅफ फिलाॅसफी (पी एच डी) की उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉ ज्योत्सना मिश्रा ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से मास्टर आॅफ साइंस तथा मास्टर आॅफ फिलोसाॅफी की डिग्री प्राप्त की। इनके पिता रवीन्द्र मिश्रा भिलाई इस्पात संयंत्र के टी एंड डी विभाग में कार्यरत थे जो 2017 में सेवानिवृत्त हुए हैं, तथा माता श्रीमती सरोज मिश्रा जी का इनके शिक्षण कार्य में बहुत बड़ा योगदान रहा है।

डॉ (सुश्री) ज्योत्सना मिश्रा के सुपरवाइजर डॉ आशीष सराफ तथा सह-पर्यवेक्षक डॉ विश्वप्रकाश रॉय जी है। डॉ कमलेश शुक्ल प्रोफेसर बायोटेक्नोलॉजी विभाग रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर का विशेष योगदान रहा है। शोध का विषय “जलकुंभी का उपयोग करके दूषित पदार्थों (भारी धातुओं) को हटाना, डाई का क्षरण और पानी का शुद्धिकरण” था। सुश्री मिश्रा की इस उपलब्धि पर उनके सहयोगियों, कालेज, कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, उनके परिजनों और मित्रों ने उन्हें बधाई दी है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button