छत्तीसगढ़दुर्ग

सरयू पारीण ब्राह्मण समाज भिलाई दुर्ग द्वारा बैठक आयोजित…

दुर्ग / सरयू पारीण ब्राह्मण समाज भिलाई दुर्ग द्वारा बैठक ब्रह्म प्रकाश भवनस्मृति नगर में आयोजित किया गया जिसमे समाज के पधाधिकारीगण, कार्यकर्णी सद्स्य उपस्थित थे,बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज द्वारा प्रतिभा शाली बच्चो एवम युवक युवतियों को 24 सितंबर 2023 को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया यह कार्यक्रम समाज के भवन ब्रह्म प्रकाश भवन मे दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगासमाज के अध्यक्ष श्री प्रभु नाथ मिश्र ने कहा कि जिन्होंने अपनी प्रतिभा,योग्यता , व्यक्तित्व से हमारे समाज का गौरव बढ़ाया है ।

इस समारोह में सदस्यों के प्रतिभा शाली बच्चो का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2022=2023 में 5वी, 8वी, 10वी, 12वी,की बोर्ड परीक्षा में 80%या उससे अधिक अंक प्राप्त किया है या खेल कूद या अन्य प्रतियोगिता मे जिला/राज्य/ राष्ट्र/ का नाम रोशन करते हुए प्रतिनिधित्व किया है महाविद्यालय या विश्वविद्यालय स्तर पर प्रविण्यता सूची में स्थान प्राप्त किया हो या फिर किसी भी क्षेत्र में जैसे खेल कूद, संगीत कला एवं अन्य प्रतियोगिता मे महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया हो राज्य स्तरीय या राष्ट्स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रतिनिधित्व किया हो ।

समाज के सभी सम्मानित सदस्यो से निवेदन है कि वे अपने बच्चो की अंक सूची या योग्यता प्रमाण पत्र की छाया प्रति लिपि एवम पास पोर्ट साइज की फ़ोटो के साथ आवेदन पत्र दीनक 10 सितंबर 2023 तक कार्यकरणी सदस्यो से सम्पर्क कर उनके पास जमा कर सकते हैं बैठक के दौरान 5वी क्लास हेतु अभिनव मिश्रा, 10 वी क्लास मे 80% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों ने अपना आवेदन पत्र अपने अभिभावक की उपस्थिति मेंअध्यक्ष एवम कार्य करणी को दिया इस हेतु एकसमिति का गठन भी किया गया है जिसमे सम्मान समारोह प्रभारी विष्णु पाठक, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी नागेन्द्र पाण्डे, रामलखण मिश्रा, महेश तिवारी, कैलाश पाठक, चंद्र शेखर पांडे,दुर्ग राजेंद्र दुबे, दुर्ग, हरे कृष्ण पांडे, रविंद्र शुक्ला, संजय पांडे, संजय मिश्रा, राजमणि दुबे, दिनेश मिश्र, राम विलास मिश्रा, उमेश शुक्ला कुम्हारी, रामबिहारी मिश्रा कुम्हारी को मनोनित किया गया है।

बैठक में महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती प्रीति राहुल दुबे, डॉक्टर जानकी सरन पाण्डे, शंकर चरण पांडे, विष्णु पाठकप्रदीप चंद्र पाण्डे, जे एस तिवारी, डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी, मनीष पाण्डे, राजेंद्र दुबे, राधा कृष्ण पांडे, हरे कृष्ण पांडे, नागेन्द्र पाण्डे, विनय मिश्रा, दिनेश मिश्र, संजय मिश्रा, चंद्र शेखर पांडे, सुनील मिश्रा, अरविन्द तिवारी, कार्तिक दत्त पांडे, बैठक में उपस्थित थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के महासचीव रामलखन्न मिश्रा ने कहा की 24 सितंबर को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल जी होगे उन्ही के हाथो से समाज के बच्चो को सम्मान पत्र दिए जायेंगे एवम कहा कि समाज के सदस्य अपने बच्चो का प्रविष्टि पत्र विष्णु पाठक कार्यकर्म प्रभारी को दे जिनका मोबाइल नंबर 9302922191 है या नागेन्द्र पाण्डे मोबाइल नंबर 9407983362 को दे या समाज की कार्यकारणी को दे बैठक के अंत में आभार व्यक्त दिनेश मिश्र ने किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button