व्यापार

Gold Price: लगातार तीसरे दिन सस्ता हो रहा सोना, फिसलते भाव के बीच चेक करें 10 ग्राम का रेट…

Gold Price Today : गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में लगातार गिरावट जारी है. हफ्ते के तीसरे दिन भी सोना सस्ता हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव (MCX Gold Price) आज 58900 रुपये के भी नीचे फिसल गया है. इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में आ रही गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. वहीं, आज चांदी की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आइए चेक करें आज 10 ग्राम गोल्ड का क्या भाव (10 gram gold rates) हो गया है-

10 ग्राम गोल्ड का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव आज 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 58,862 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.09 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 70,020 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने-चांदी के भाव में नरमी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर आज गोल्ड का भाव 1935 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. वहीं, चांदी का भाव 22.63 डॉलर प्रति औंस पर है. ग्लोबल मार्केट में लगातार सोने-चांदी की कीमतों में आ रही गिरावट की वजह से डॉलर में रिकवरी देखने को मिल रही है.

22 कैरेट गोल्ड का क्या है भाव?

अगर 22 कैरेट गोल्ड की बात की जाए तो देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड का भाव 54,700 रुपये, मुंबई में 54,550 रुपये, कोलकाता में 54,550 रुपये, लखनऊ में 55,700 रुपये, बैंगलोर में 54,550 रुपये, जयपुर में 54,700 रुपये, पटना में 54,600 रुपये, हैदराबाद में 54,550 रुपये और भुवनेश्वर में 54,550 रुपये है.

इस तरह चेक करें सोना असली है या नकली

अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्‍योरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button