अपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

नशे के कारोबारी पर दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही…

 दुर्ग जिले में नषे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा एवं उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम), राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू व चौकी स्मृति नगर की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विषेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि एक व्यक्ति होण्डा सीटी कार क्रमांक CG.07.M.2075 में सवार होकर नेहरू नगर चौक से माडल टॉउन की ओर अवैध मादक पदार्थ परिवहन कर आ रहा है। टीम द्वारा गणेश मंच के पास स्मृति नगर पर घेराबंदी कर वाहन होण्डा सीटी कार क्रमांक CG.07.M.2075 को रोक कर चेक किया गया।

वाहन में सवार राम प्रकाश सिंह निवासी मॉडल टाउन को पकड़ा गया, आरोपी के कब्जे से वाहन के डिक्की में प्लास्टिक बोरी में रखा अवैध मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा तकरीबन 13 कि.ग्रा. कीमती 65,570/- एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कीमती 7,00,000/-, कुल जुमला कीमती 7,65,570/- रूपये को बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही चौकी स्मृति नगर से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, सउनि चंद्रशेखर सोनी, प्र.आर. रोमन सोनवानी, आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चंद्रा, अष्वनी यदु, मेघराज चेलक, विक्रांत यदु एवं चौकी स्मृति नगर से उ.नि. देवादास भारती, उ.नि. लिखन सिंह वर्मा, आरक्षक संजीव ओझा, जयनारायण यादव, सविन्द्र सिंह, जी लक्षमी नारायण, तुषार, संतोष सोनी, राकेश निर्मलकर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपी:-

1. राम प्रकाश सिंह पिता स्व. तेज प्रताप सिंह, उम्र – 55, निवासी प्लाट नं. 25, राम चंद्र नर्सरी रोड, मॉडल टाउन, भिलाई चौकी स्मृति नगर, थाना सुपेला, छत्तीसगढ़

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button