
छत्तीसगढ़ / आज पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सर के निर्देशन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक iucaw मीता पवार के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक iucaw शिल्पा साहू एवम रक्षा टीम के द्वारा सखी फुलवारी संगठन एवं विप्र फ़ाउंडेशन समिति दुर्ग के द्वारा आयोजित तीज मिलन के तहत शामिल महिलाओ को अपनी सुरक्षा के संबंध में टिप्स एवं महिला संबंधी कानून के बारे में बताया गया, महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर, अभियक्ति एप की जानकारी दी गई, एवम आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं l
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे