अपराधछत्तीसगढ़जुर्मदुर्ग

एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की संयुक्त कार्यवाही: हत्या के प्रयास एवं चोरी के मामलें का बड़ा खुलासा…

दुर्ग / प्रार्थी प्रकाश कुमार निषाद पिता चितरू निषाद निवासी सोनिया गांधी नगर, केनाल रोड खुर्सीपार ने थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.08.2023 के रात्रि करीबन 10ः45 बजे दोस्त नागेश्वर साहू एवं विशाल गुप्ता के साथ प्रार्थी अपने घर के सामने बैठ कर बातचीत कर रहा था उसी समय देना बैंक के पीछे स्वीपर मोहल्ला में रहने वाला एक नाबालिग लडका आया जिससे नागेश्वर साहू का 15-20 दिनों पूर्व वाद-विवाद हुआ था उसी पुरानी रंजीश को लेकर नागेश्वर साहू को मॉ-बहन की गंदी गंदी गालियॉ दे रहा था जिसे प्रार्थी द्वारा मना करने पर तू कौन होता है बीच में बोलने वाला बोल कर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर, मॉ-बहन की गाली गुफ्तार करते हुये नाबालिग लडके ने अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी प्रकाश निषाद के पेट में नाभी के पास नाजुक जगह में जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला किया की रिपोर्ट पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 337/2023 धारा 307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रार्थी हीरा सिंह पिता रतन सिंह निवासी कृपाल नगर कोहका, थाना सुपेला ने थाना भिलाई नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.08.2023 के 04ः00 बजे अपनी वाहन एक्टीवा क्रमांक CG07-BH-3039 से जुबली पार्क सेक्टर 6 आया था जिसे पार्क के गेट बाहर पार्किग में रख अन्दर चला गया और पार्क से बाहर करीबन 04ः30 बजे वापस आया तो देखा मेरा वाहन एक्टिवा वहॉ नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी स्कूटी एक्टीवा क्रमांक ब्ळ.07.ठभ्.3039 कीमती 45000/- रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 440/2023, धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के द्वारा फरार अपचारी बालक की शीघ्र गिरफ्तारी एवं माल-मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर निखिल राखेचा (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी आशीष बन्छोर, उप पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजेश साहू एवं थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व मंे ए.सी.सी.यू एवं थाने की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले अपचारी बालक की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विषेश सूत्र भी लगाये गये थे इसी दौरान विशेष सूत्रो द्वारा विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक के छिपे होने की सूचना प्राप्त होने पर उसे पकडा गया एवं परिजनों के समक्ष पूछताछ करने पर दिनांक 11.08.2023 के रात्रि को धारदार चाकू से प्रार्थी को पेट में चोंट पहूॅचाना स्वीकार किया उसकेे बाद जुबली पार्क सेक्टर 6 से एक्टिवा वाहन क्रमांक CG07-BH-3039 को चोरी करना बताया। जिससे विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, आलाजरब एवं चोरी गये वाहन एक्टिवा वाहन क्रमांक CG07-BH-3039 कीमती तकरीबन 45000 रूपये बरामद किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानो से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र मंढ़रिया, आरक्षक अरविंद मिश्रा, रिंकू सोनी, भावेश पटेल, अमित दुबे, डी प्रकाश, नितिन, गुनीत एवं थाना छावनी से सउनि उदय शंकर झा, थाना भिलाई नगर से प्र.आर. सी.पी. ठाकुर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button