
दुर्ग / नगर पालिक निगम!सीमाक्षेत्र अंतर्गत आज नगर निगम द्वारा सोमवार को पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कसारीडीह सिविल लाइन शीतला तालाब के पास मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं पर्यावरण विभाग प्रभारी सत्यवती वर्मा द्वारा 75 फलदार व छायादार पौधा लगाया गया।इस अवसर पर मौजूद एमआईसी सदस्य भोला महोविया, उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,जितेंद्र समैया,अनिल सिंह के अलावा उपस्थित जनों द्वारा लगाए गए पेड़ो के रखरखाव और पर्यावरण संरक्षण की बात कही।
इस दौरान पौधा लगाते हुए विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि पेड़ है तो हम हैं, नहीं तो धरती वीरान है। प्रत्येक देशवासी को अपने जीवन काल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने नवीन पहल करते हुए सभी को अपने हिस्से के एक- एक पौधे के नामकरण और उसके रखरखाव की ज़िम्मेदारी दी।वही आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि शीतला तालाब परिसर में 75 पौधे लगाकर इस कार्यक्रम को सफल किया गया। ताकि हमारा शहर एवं देश हरा भरा हो सके। निगम द्वारा पौधा वितरण के साथ-साथ अन्य संस्थाओं लोगों को भी यह जिम्मेदारी दी जा रही है ताकि हमारा पर्यावरण शुद्ध हो सके। इस मौके पर अन्य लोग भी उपस्थित रहें।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे