अन्‍यछत्तीसगढ़रायपुर

गौठानों में पेयजल आपूर्ति में लाएं तेजी : मंत्री गुरु रूद्रकुमार…

रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य में प्राथमिकता से संचालित नल जल योजना में अतिरिक्त स्त्रोत निर्माण के जरिये पेयजल की निरंतरता को बनाए रखने के लिए नलकूप खनन किए जा रहे हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने गौठानों में बेहतर पेयजल आपूर्ति में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उक्त निर्देश के परिपालन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के अवधि में राज्य मद के अंतर्गत पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु 5007 नलकूप खनन का अंतरिम लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के अंतर्गत बने 785 गौठानों में पेयजल की निरंतरता को बनाए रखने के लिए नलकूप खनन किया जा रहा है। राज्य में बेहतर पेयजल व्यवस्था की निरंतरता को बनाए रखने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गौठानों में नलकूप खनन कार्य किया जा रहा है। प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डॉ एम एल अग्रवाल ने बताया कि रायपुर परिक्षेत्र में 379 नलकूप खनन का अंतरिम लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके तहत रायपुर जिले के 40 गौठान, बलौदाबाजार 50, गरियाबंद 8, धमतरी 8, महासमुंद 50, दुर्ग 80, बेमेतरा 50, बालोद 8, राजनांदगांव 35 और कबीरधाम 50 गौठानों में नलकूप खनन का कार्य किया जा रहा है

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button