PhonePe और Google Pay की मोनोपोली खत्म करने आ रहा UPI का नया फीचर, अब नहीं अटकेगा पैसा, पेमेंट ऐप्स की बढ़ी टेंशन

नई दिल्ली. देशभर में UPI का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है. लेकिन अब तक इस पर फोनपे और गूगल पे जैसे पेमेंट्स ऐप का एकाधिकार बना हुआ है. इस मोनोपोली को खत्म करने के लिए अब नया यूपीआई पेमेंट सिस्टम पेश किया जा रहा है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से पेश किए जाने वाले इस फीचर को यूपीआई प्लगइन (UPI Plugin) सिस्टम कहा जा रहा है.
क्यों लाया जा रहा है नया फीचर?
इस समय ऑनलाइन पेमेंट के सेक्टर में प्राइवेट कंपनियों के ऐप्स जैसे गूगल पे और फोनपे आदि का बोलबाला है. ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट में 47 फीसदी हिस्सेदारी फोनपे की है. वहीं 33 फीसदी हिस्सेदारी के साथ गूगल पे दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा 13 फीसदी पेमेंट्स पेटीएम से होते हैं. ऐसे में यूपीआई पेमेंट सेक्टर में किसी एक या दो कंपनियों का कब्जा न हो जाए इसलिए नया फीचर लाया जा रहा है.
कस्टमर्स को क्या होगा फायदा?
यूपीआई प्लगइन सिस्टम के आने से ऑनलाइन फ्रॉड की संख्या में कमी आने की उम्मीद है. वहीं इससे पेमेंट बीच में अटकने की समस्या भी समाप्त हो जाएगी. इससे ऑनलाइन पेमेंट में तेजी आएगी. माना जा रहा है कि यूपीआई प्लगइन से यूपीआई पेमेंट की संख्या में इजाफा होगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे