अपराधछत्तीसगढ़रायपुर

संपत्ति विवाद में पूर्व जज को जेल, भाईयों ने ही दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा का एक बड़ा मामला सामने आया हैं। ज़मीन को लेकर पारिवारिक विवाद में एकर पूर्व जज और उसके भाई के खिलाफ उनके ही भाई ने चार सौ बीसी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। धोखाधड़ी का यह मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ गुप्ता परिवार के बीच राजकुमार कालेज के सामने जीई रोड पर स्थित एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद जारी हैं। सरस्वती नगर पुलिस थाने में पीड़ित अनिल गुप्ता की ओर से दर्ज कराई गई है। वे पूर्व जज अंजू गुप्ता के सगे भाई है। अनिल गुप्ता ने अपनी ही बहन और भाई आनंद गुप्ता पर यह आरोप लगाए है कि दोनो ने मिलकर घर की संपत्ति के कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के साथ अपने मृतक भाई की संपत्ति में गलत तरीके से शपथ पत्र देकर यह कहा कि उनके कोई और भाई-बहन नहीं है।

उन्होंने ये भी बताया कि परिवार में वे कुल पांच भाई और पांच बहन है। इसकी जानकारी उन्हें लगी तब विवाद बढ़ा। पुलिस ने अनिल गुप्ता की शिकायत पर पूर्व जज अंजू गुप्ता और भाई आनंद गुप्ता के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत केस दर्ज किया है। जानकार सूत्रों के मुताबिक उनके परिवार के संपत्ति का लंबे समय से विवाद चला आ रहा है।सूत्रों का दावा है कि इनके खिलाफ आरंग पुलिस थाने में में भी केस दर्ज है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button