छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

220 के.व्ही.डोमा सबस्टेशन में सुधार कार्य के चलते 132 के.व्ही पाटन की विद्युत सप्लाई आज रहेगी बाधित

दुर्ग – दिनांक 12 अगस्त 2023, शनिवार को ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 220 के.व्ही. सबस्टेशन डोमा, रायपुर में अतिआवश्यक सुधार कार्य किया जाना है। उक्त कार्य का प्रभाव दुर्ग जिले के 132 के.व्ही. पाटन उपकेंद्र को भी होगा, जिसके कारण 132 के.व्ही.पाटन की इनकमिंग सप्लाई पूर्णतः दो घंटे बाधित रहेगी। अतः 132 के.व्ही.पाटन से निकलने वाली समस्त 33 के.व्ही.फीडरों से संबंधित ग्रामों में उक्त दिनांक को विद्युत आपूर्ति सुबह 08.30 बजे से 10.30 बजे तक बंद रहेगी।

ज्ञात हो कि 132 के.व्ही.उपकेंद्र पाटन से विद्युत प्रदाय होने वाली सभी 33/11 के.व्ही.उपकेंद्रों यथा पाटन, सोनपुर, अमलेश्वर, ग्रीन अर्थ, जामगांव(एम) तर्रा, रानीतराई, केसरा, सेलूद, गाड़ाडीह, महुदा (झीट) एवं इन क्षेत्रांे में विद्यमान उच्चदाब उपभोकता एवं संबंधित ग्रामों में विद्युत आपूर्ति दो घंटे प्रभावित रहेगी। आवश्यकतानुसार समय परिवर्तन किया जा सकता है। इसी बीच डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उक्त अवधि में आवश्यक रखरखाव कार्य भी किया जाना प्रस्तावित है। पॉवर कंपनी ने उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधाओं के लिए खेद व्यक्त करते हुए उनसे सहयोग की अपेक्षा की है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button