
आज शुक्रवार 11 अगस्त को एम जे स्कूल में वर्ष 2023-24 के लिए अलंकरण समारोह“इन्वेस्टीचर सेरेमनी”का भव्य आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या श्रीमती एच लक्ष्मी, कोऑर्डिनेटर आर के शर्मा एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित थे. नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को बैज और सैश पहनाकर सम्मानित किया गया ।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके की गई, जो कि अलौकिकता का प्रतीक है और लौ का निरंतर ऊपर की ओर बढ़ना ज्ञान और दिव्यता के मार्ग को दर्शाता है।
इन्वेस्टर सेरेमनी एक महत्वपूर्ण अवसर है। जहां नव निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को कुछ भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं। जिम्मेदारी के पदनाम और प्रतिनिधियों को अधिकार देना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें नेतृत्व और समस्या के समाधान का कौशल सिखाता है। युवा नेता न केवल मार्गदर्शन करते हैं, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हैं.
परिषद के नए पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। प्राचार्या महोदया ने विद्यार्थियों से कहा कि आप देश के भविष्य हैं। यहां से पढ़ कर कोई राजनीति के क्षेत्र में आएगा, कोई आईएएस बनेगा, कोई आईपीएस बनेगा तो कोई डॉक्टर व इंजीनियर होगा। आगे आप जिस भी क्षेत्र में जाएं अपने साथ अपने परिवार, जिले के साथ स्कूल का भी नाम रोशन करेंगे।
नवगठित परिषद में हेड बॉय हर्षदीप सिंह और हेड गर्ल दीपिका मिश्रा को बनाया गया. विद्यार्थियों को चार हॉउस खारुन, शिवनाथ, इंद्रावती और महानदी में बांटा गया. जिसके कप्तान की जिम्मेदारी क्रमशः अनुष्का, आशुतोष, अल्फिया और शौर्य को दी गई. इसके साथ ही विभिन्न क्लबों साहित्य, विज्ञान, आईटी, कला, खेल, नृत्य और संगीत का गठन किया गया. क्लब प्रमुखों के रूप में गौरव, रेहांशु, माविया, प्रतीक, शाहरिन और अतिशय जैन का चयन किया गया जिन्हें प्राचार्या एवं कोऑर्डिनेटर के द्वारा सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल महोदया ने छात्र परिषद के नवनियुक्त बोर्ड को कर्त्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलाई, जिन्होंने पूरी ईमानदारी, प्रतिबद्धता और अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ जिम्मेदारी वहन करने की शपथ ली।
परिषद का उत्साह उनके कार्य को निष्पादित करने के प्रति उनके आत्मविश्वास और समर्पण में परिलक्षित हो रहा था। एम जे स्कूल का यह कार्यक्रम शिक्षकों और छात्रों के मूल्यों और आदर्शों की रक्षा और समाज के सुदृढ़ीकरण के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सञ्चालन शिक्षिका अनीता द्विवेदी और पामेला बोस ने किया.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे