छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

खुर्सीपार की समस्याओं पर फूटा भाजयुमो का गुस्सा, जोन ऑफिस का किया घेराव, अगर मांगें नहीं मानी तो होगा उग्र आंदोलन…

खुर्सीपार क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं हैं जिसका समाधान नहीं हो रहा है। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद समस्याओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है‌। अगर तमाम समस्याओं के निदान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसलिए नीचे दिए गए समस्याओं का निदान तत्काल करें।

इन समस्याओं का चाहिए समाधान…

– खुर्सीपार के इकलौते स्टेडियम में भ्रष्टाचार हुआ है, उसे बच्चों व युवाओं के खेलने लायक बनाया जाए।

– खुर्सीपार इलाके में लगाए गये ओपन जिम का संधारण नहीं हुआ है, अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है। गार्डन का बुरा हाल है। आसामाजिज तत्वों का जमावड़ा रहता है, तत्काल इसका समाधान चाहिए।

– खुर्सीपार के BSP क्वार्टर इलाके में बैकलाइन की समस्या है, इसकी सफाई के लिए अभियान चलाया जाए, ताकि लोगों को गंदगी से राहत मिले।

– खुर्सीपार में बिजली सप्लाई की समस्या है, बिजली कटौती हो रही है, लोग परेशान है। इसका समाधान चाहिए।

– खुर्सीपार इलाके में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है, सफाई व्यवस्था की मानिटरिंग नहीं हो रही है। इसमें भ्रष्टाचार हो रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए।

– पावर हाउस से लेकर डबरापारा तक सर्विसलेन का बुरा हाल है, सड़क का मेंटेनेंस करना चाहिए

– ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़े हुए हैं इलाके की‌, उसका मेंटेनेंस कराकर समाधान कराना चाहिए।
ज्ञापन सौपने वाले विनय मानिकपुर, वेंकट राव, मनीष पांडे, सत्यप्रकाश गुप्ता, सोनू संघारे, रमेश सिंह, विवेक कुमार अवस्थी, अर्जुन बाग, रत्ननैश प्रसाद, नीलेश राव, जीशन नायर , यशवत यादव, हरीश कुमार, राहुल सिंह, नरेंद्र कुमार वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश प्रसाद, मुकेश शर्मा, प्रमोद सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह रहे l

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button