छत्तीसगढ़दुर्ग

शहर से हटने लगे अवैध बैनर/पोस्टर निगम ने की कार्रवाई अभियान…

दुर्ग / 9 अगस्त नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर के शासकीय एवं सार्वजनिक स्थानों में लगे हुए अवैध बैनर / पोस्टर को हटाने के लिए नगर निगम ने अभियान छेड़ दिया है। इसके लिए नोडल अतिक्रमण अधिकारी अपने टीम के साथ मिलकर एवं आवश्यक संसाधनों के साथ शहर का निरीक्षण करते हुए अवैध पोस्टर व बैनर को गांधी चौक के आस पास से मजार एरिया से तहसील कार्यलय से होते हुए कचहरी चौक से लेकर पुलगांव चौक तक हटाने की कार्रवाई किया गया।

मुख्य रूप से मुख्यमार्ग जीई रोड विद्युत पोल एवं डिवाइडर तथा सड़को के किनारे लगे हुए अवैध पोस्टर/ बैनर को प्राथमिकता के तौर पर हटाया जा रहा है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश के बाद अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने तत्परता दिखाते हुए निगम के अतिक्रमण टीम के साथ उचित कार्रवाई करने के लिए निकल पड़े।अलग-अलग स्थानों से 103 बैनर एवं पोस्टर हटाए कर जब्त किया।शहर क्षेत्र में अवैध पोस्टर /बैनर को हटाने के लिए अभियान चला रहे है। जिसके चलते आज शहर से अवैध पोस्टर /बैनर हटने लगे है, अवैध तरीके से लगाये हुए पोस्टर /बैनर के कारण दुर्ग शहर की सुंदरता पर प्रभाव पड़ता है।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button