छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

विश्व स्तनपान सप्ताह में महिलाओ को किया जागरूक…

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सात दिवसीय स्तनपान सप्ताह मनाया गया, जिसका इस वर्ष का थीम था “इनेबल ब्रेस्टफीडिंग ए डिफेन्स फॉर वर्किंग वूमेन जिसका मतलब है कि जो महिलाएँ नौकरी करती है, और उन्हें मैटरनिटी अवकाश के बाद कार्यालय आना पड़ता है, उस परिस्थिति में महिलाओं को नियमित स्तनपान कराने के लिए जागरूक करने के लिये नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, नृत्य, कविता, रंगोली, श्लोगन के माध्यम से कामकाजी महिलाओं के साथ-साथ उनके परिवारजनो को भी जागरूक किया कि वह भी उनका सहयोग करें और घर का माहौल सकारात्मक रखें स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य एवं खाने-पीने का ध्यान रखे और उनका उत्साह बढ़ाएँ।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ शंकराचार्य अस्पताल में हुआ जिसमे छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुती देकर लोगों को जागरूक किया इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल, सुपेला एवं धमधा सी.एच. सी. में छात्र-छात्राओं ने अपना प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम चाइल्ड हेल्थ डिपार्टमेंट एवं ओ.बी.जी. डिपार्टमेंट के तत्वाधान में सम्पन्न कराया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए गंगाजली ऐजुकेशन सोयायटी के चेयरमैन आई.पी. मिश्रा अध्यक्ष श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, श्रीमती सिंधु अनिल मेनन, एडिशनल डायरेक्टर शंकराचार्य हॉस्पिटल कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती शैलजा अनिक, उप प्राचार्या श्रीमती विनिता सत्यकुमार ने सराहना करते हुए बधाई दी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button