लाइफस्टाइलहेल्‍थ

Itchy Eyes: नुकसानदेह है आंखों को बार-बार खुजलाना, घर की चीजों से दूर होगी इचिंग

Itchy Eyes Home Remedies: आंखों में खुजली होना एक आम बात है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे पॉल्यूशन, धूल, धुआं और इंफेक्शन. इनके चलते से आंखों में जलन शुरू हो जाती है जो खुजली की वजह बन जाती है. ऐसे में अगर आप बार-बार आंखें खुजलाते हैं तो इसे जलन और इंफेशन बढ़ने का खतरा और भी ज्यादा हो जाता है. ऐसे में आपको इचिंग करने के बजाए कुछ खास घरेलू उपाय अपनाने चाहिए. ये वो नुस्खे हैं जो दादी-नानी के जमाने से चले आ रहे हैं.

आंखों की खुजली दूर करने के उपाय

1. साफ पानी से आंख धोएं 

आंखों में खुजली होने पर जरा भी न घबराएं. आप इसके लिए इचिंग करने के बजाए साफ और ठंडे पानी के छींटे मारें. ऐसा करने से आंखों की जलन से तुरंत राहत मिल जाएगी, जिससे आपको बार-बार खुजली नहीं करनी होगी.

2. गुलाब जल

अगर आप केमिकल फ्री गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं तो ये आंखों के लिए किसी औषधि से कम नहीं है. इसके लिए आप एक कॉटन बॉल की मदद से आंखों में गुलाब जल लगाएं और कुछ देर बाद इसे साफ पानी से धो लें.

3. एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल हम आमतौर पर स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन ये आंखों की खुजली भी दूर कर सकता है क्योंकि इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती है. इसके लिए अपने घर के गमले में लगे एलोवरा के पौधे के पत्ते लें और इससे जेल निकाल लें. अब रूई की मदद से आंखों के आसपास लगाएं. थोड़ी देर बाद आंखों को साफ पानी से धो लें.

4. दूध का इस्तेमाल करें

जब आंखों में इस तरह की तकलीफ हो, तो दूध का सहारा लिया जा सकता है, क्योंकि ये आंखों के लिए काफी लाभदायक होता है. खुजली होने पर आप एक रूई के गोले की मदद से आंखों में ठंडा दूध मिलाएं. ऐसा करने से जलन जल्द दूर हो जाएगी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
20:47