careerJobsकैरियरजॉबरोजगार

Govt Jobs 2023 : इसरो में नर्स, रेडियोग्राफर, कुक और ड्राइवर जैसै पदों पर निकली भर्ती, एक लाख तक मिलेगी सैलरी

Govt Jobs 2023 : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा (SDSC SHAR) ने कैटरिंग सुपरवाइजर, नर्स-बी, फार्मासिस्ट ए, रेडियोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त 2023 है. जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 25 अगस्त है. सतीश धवन स्पेस सेंटर द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर करना है.

नोटिफिकेशन के अनुसार सतीश धवन स्पेस सेंटर में विभिन्न पदों पर कुल 24 रिक्तियां हैं. सतीश धवन स्पेस सेंटर में भर्ती होने के बाद अच्छी सैलरी और कई सुविधाएं मिलेंगी.

वैकेंसी डिटेल

कैटरिंग सुपरवाइजर-1
नर्स-7
फार्मासिस्ट-2
रेडियोग्राफर-4
लैब टेक्नीशियन-1
टेक्नीशियन (डेंटल हाइजिनिस्ट)-1
असिस्टेंट (राजभाषा)-1
कुक-4
लाइट व्हीकल ड्राइवर-13
हैवी व्हीकल ड्राइवर-14
फायरमैन-8

जरूरी शैक्षिक योग्यता

कैटरिंग सुपरवाइजर-होटल मैनेजमेंट या होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग या हॉस्पिटेलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन या कैटरिंग साइंस एंड होटल मैनेजमेंट की डिग्री और कम से कम एक साल का अनुभव या कैटरिंग में डिप्लोमा और तीन साल का अनुभव या होटल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा और दो साल का अनुभव.

नर्स- नर्सिंग में कम से कम तीन साल का डिप्लोमा.
फार्मासिस्ट-फार्मेसी में तीन साल का डिप्लोमा.
रेडियोग्राफर-रेडियोग्राफी कोर्स तीन साल का फर्स्ट क्लास डिप्लोमा.
लैब टेक्नीशियन-मैडिकल लैबरोटरी टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा फर्स्ट डिवीजन पास.

कितनी मिलेगी सैलरी

कैटरिंग सुपरवाइजर लेवल 6 (35400-112400)
नर्स लेवल-7 (44900-142400)
फार्मासिस्ट लेवल 5 (29,200-92,300)
रेडियोग्राफर लेवल 4 (25,500-81,100)
लैब टेक्नीशियन-लेवल 4 (25,500-81,100)
टेक्नीशियन (डेंटल हाइजिनिस्ट)-1
असिस्टेंट (राजभाषा) लेवल 4 (25,500-81,100)
कुक लेवल 2 (19,900 –63,200/-)
लाइट व्हीकल लेवल 2 (19,900 –63,200/-)
हैवी व्हीकल ड्राइवर लेवल 2 (19,900 –63,200/-)
फायरमैन लेवल 2 (19,900 –63,200/-)

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button