छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

जिले में अब तक 501.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

दुर्ग / जिले में 1 जून से 7 अगस्त तक 501.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 684.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 261.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 467.8 मिमी, तहसील धमधा में 510.9 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 514.2 मिमी और तहसील अहिवारा में 572.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 7 अगस्त को तहसील दुर्ग में 0.0 मिमी, तहसील धमधा में 3.2 मिमी, तहसील पाटन में 0.0 मिमी, तहसील बोरी में 6.5 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 0.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 6.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

स्वतंत्रता दौड़ 14 अगस्त को सुबह 8 बजे से

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा 14 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व ’स्वतंत्रता दौड़’ का आयोजन किया जा रहा है। स्वतंत्रता दौड़ प्रातः 8 बजे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के मुख्य गेट से आरम्भ होकर आदर्श कन्या शाला, गांधी चौक, पटेल चौक, पुराना दुर्ग थाना, इंदिरा मार्केट, फरिश्ता कॉम्पलेक्स चौक, पचरीपारा नया बस स्टैंड रोड़ से बस स्टैंड होकर चर्च रोड़ से होते हुए पुनः मुख्य गेट रविशंकर स्टेडियम पहुँचकर समाप्त होगी।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक से मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दौड़ में विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, अध्यापक, खिलाड़ी, गणमान्य नागरिक, समस्त शासकीय एवं अशासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं समस्त स्थानीय समाचार पत्रों के पत्रकार आमंत्रित है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button