जिले में अब तक 486.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
दुर्ग / जिले में 1 जून से 04 अगस्त तक 486.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 680.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 235.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 462.8 मिमी, तहसील धमधा में 495.7 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 510.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 533.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 04 अगस्त तहसील दुर्ग में 8.0 मिमी, तहसील धमधा में 9.3 मिमी, तहसील पाटन में 7.3 मिमी, तहसील बोरी में 13.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 18.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 27.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
मृतक के परिजन को मिली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अरसनारा, वार्ड न. 16 ननकट्ठी, तहसील एवं जिला दुर्ग निवासी स्व. सुकुल यादव की विगत 28 सितम्बर 2022 को नहाते वक्त तालाब में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। इसके प्रतिकर के रूप में कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. सुकुल यादव की माता श्रीमती कृष्ण बाई यदु को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
7 विकास कार्यों हेतु 4 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग / जिला पंचायत विकास निधि के अंतर्गत जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन द्वारा 7 विकास कार्याे के लिए 4 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। कार्यालय जिला पंचायत, दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिवारा अंतर्गत ग्राम भाठाकोकड़ी के प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र में वाटर कूलर लगवाने हेतु 50-50 हजार रूपए के राशि की प्रशासनिक स्वीकृति की गई है। इसी प्रकार ग्राम मुड़पार के आंगनबाड़ी केंद्र में खेल सामग्री हेतु 15 हजार रूपये व वाटर कूलर हेतु 50 हजार रूपए एवं 3 नग सौर उर्जा स्ट्रीट लाइट हेतु 1 लाख 35 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति की गई है।
दुर्ग नगर के गरिमा के अनुरूप मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
दुर्ग / स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पुलिस ग्राउंड में नगर के गरिमा के अनुरूप मनाया जाएगा। इस हेतु जिले के सर्व कार्यालय प्रमुखों को कार्य एवं दायित्व सौंपा गया है। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 का राष्ट्रीय पर्व के गरिमापूर्ण आयोजन के लिए विगत दिवस कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपे गए हैं। मुख्य समारोह के आयोजन हेतु ग्राउंड की व्यवस्था के तहत साफ-सफाई एवं जन सामान्य के लिए पेयजल व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी को, समारोह स्थल पर शामियाना टेंट, मंच पर कारपेट एवं तिरपाल, वाटरप्रूफ टेन्ट, वीआईपी सोफा, कुर्सी की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है।
इसी प्रकार माईक व साउण्ड की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी, समारोह स्थल हेतु राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन को, बेरीकेटींग हेतु बांस-बल्ली की व्यवस्था वनमण्डलाधिकारी व बैरीकेटींग एवं लाईनिंग की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन को, साज-सज्जा एवं गमलों तथा गुलदस्तों की व्यवस्था सहायक संचालक उद्यान विभाग, लाईट की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता छŸाीसगढ़ विद्युत मण्डल, उद्घोषक की व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को, शांति के प्रतीक कबूतर की व्यवस्था उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएंको, गुब्बारे की व्यवस्था उप संचालक कृषि, बैण्ड की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, आमंत्रण एवं प्रशस्ति पत्र की छपाई तथा वितरण की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को, मुख्य अतिथि की सत्कार की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद परिवार को लाने-ले जाने तथा रूकवाने की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सर्व थाना प्रभारी, परेड निरीक्षण हेतु जिप्सी की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक/रक्षित निरीक्षक को एवं सफेद छाते की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन को, मुख्यमंत्री के संदेश एवं समारोह स्थल पर रखने की व्यवस्था उप संचालक जनसम्पर्क, चिकित्सा एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं फोटोग्राफ व विडियोग्राफी की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है।
समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि को सर्किट हाउस से लाने की जिम्मेदारी तहसीलदार एवं डीएसपी को सौंपी गयी है तथा समारोह में पुलिस विभाग, होमगार्ड तथा स्काउट गाइड द्वारा पूर्ण गणवेश में मार्चपास्ट में शामिल का दायित्व पुलिस अधीक्षक एवं रक्षित निरीक्षक को और समारोह स्थल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार हेतु शील्ड एवं वितरण के कार्य की पूर्ण जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु बच्चों को लाने ले जाने की व्यवस्था जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान व जिला परिवहन अधिकारी तथा समारोह स्थल पर पानी टैंकर व फायर ब्रिगेड की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी व कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जिला सेनानी नगर सेना को, कार्य एवं दायित्व सौंपा गया है।
सेक्टर अधिकारियों की बैठक 7 अगस्त को
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए विधानसभा क्षेत्र वार नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का 07 अगस्त 2023 को दोपहर 12.00 बजे बी.आई. टी. ऑडिटोरियम दुर्ग में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है । जिसमें सभी सेक्टर अधिकारियों को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्धारित स्थान एवं समय पर अनिवार्यतः उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है। अनुपस्थित सेक्टर अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे