careerJobsजॉबरोजगार

Police Constable Recruitment 2023: खुशखबरी ! पुलिस कांस्टेबल की 3500 से अधिक नौकरियां, 10वीं, 12वीं पास इस डेट से भरें फॉर्म

Police Constable Recruitment 2023 Rajasthan: पुलिस विभाग में कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है. राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के बंपर पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसके लिए 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं. कुल 3578 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जिनके माध्यम से कांस्टेबल जनरल, कॉन्स्टेबल ड्राइवर, कॉन्स्टेबल बैंड समेत अन्य कांस्टेबल के पद भरे जाएंगे.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पदों के लिए उम्मीदवारों से 7 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. आवेदन करने के लिए 28 अगस्त तक समय दिया जाएगा.

कौन कर सकेगा आवेदन

जिला पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए 12वीं पास, आरएसी व एमबीसी बटालियन में कांस्टेबल पद के लिए 10वीं पास एवं पुलिस दूरसंचार में कांस्टेबल के लिए मैथ्स फिजिक्स के साथ 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों के लिए एक साल पहले बना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

शारीरिक योग्यता
आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम हाईट 168 सेंटीमीटर और सीने की चौड़ाई 81 सेंटीमीटर एवं फुलाकर 86 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वहीं महिलाओं की हाईट 152 सेंटीमीटर या उससे से अधिक और वजन कम से कम 47.5 किलोग्राम होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को कांस्टेबल भर्ती के तहत लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना होगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button