अपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

दुर्ग / पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्ग दर्शन में चलाए जा रहे रात्रि गस्त के अभियान में जवानो को ब्रिफिंग और डिब्रीफिंग का फायदा देखने को मिल रहा है जिसके तहत जवानो के द्वारा मुस्तैदी से रात्रि गस्त में ड्यूटी की जा रही है उसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है।

थाना रानीतराई पुलिस द्वारा दिनांक 02.08.2022 की रात्रि विजुअल पुलिसिंग के अंतर्गत वाहन की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग दौरान वाहनो का कागजात चेक किया जा रहा था शुभम शर्मा निवासी किकिरमेटा, जग्गू उर्फ जागेश्वर बंजारे निवासी बेल्हारी गप्पू उर्फ दिनेश सोनवानी निवासी नवागांव एक मोटर सायकल में मिलने पर मोटर सायकल का कागजात चेकिंग करने पर गोल मोल जवाब देने पर नजदीक के गांव होने से उनकी तस्दीक की गई।

शंका के आधार पर बारीकी से पूछताछ करने पर अपने अन्य दो साथियों के साथ बाईक चोरी करना बताने से व चोरी की मोटर सायकल को बेचने की फिरात में घर पर छिपाकर रखना बताने से आरोपी 1. शुभम शर्मा, 2. जग्गू उर्फ जागेश्वर बंजारे, 3. गप्पू उर्फ दिनेश सोनवानी, 4. राहूल शर्मा, 5. ताजिम खान के द्वारा दिये गये मेमोरण्डम मुताबिक टीम गठित कर पुलिस अनुविभगीय पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्ग दर्शन में 02 टीम गठित कर आरोपियों के कब्जे से 06 मोटर सायकल को आरोपियों से जप्त किया गया जिसे अपराध धारा 41 (1+4) जा.फौ. / 379 भादवि के तहत जप्त किया गया जप्त वाहनो के संबंध में आरटीओ विभाग से जानकारी प्राप्त कर वाहन मालिको का पता तलाश किया जाता है आरोपी गण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रानीतराई, उप निरीक्षक एनु कुमार देवांगन, उप निरीक्षक नरसिंह साहू, सहा. उप निरी. रेमन साहू, आर अखिलेश शर्मा, धनंजय सिन्हा, रूस्तम बंजारे, तुकाराम निर्मलकर, तुलेश धनकर, सागर कुमार, महिला आर. किरण सोनकर एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

नाम आरोपी :-

1. शुभम शर्मा पिता दिनेश शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम किकिरमेटा थाना जामगाव (आर) जिला दुर्ग. जग्गू उर्फ जागेश्वर बंजारे पिता हंसलाल बंजारे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बेल्हारी थाना जामगांव (आर) जिला दुर्ग, 2. 3. गप्पू उर्फ दिनेश सोनवानी पिता स्व. रामूलाल महार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नवागांव थाना जामगांव (आर), 4. राहुल शर्मा पिता रूपेश्वर शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम किकिरमेटा थाना जामगांव (आर) जिला दुर्ग, 5. ताजिम खान पिता नजीम खान उम 19 वर्ष निवासी ग्राम किकिरमेटा, थाना जामगांव (आर) जिला दुर्ग

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button