छत्तीसगढ़दुर्ग

प्रयास मूकबधिर एवं श्रवण विकलांग संस्थान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

प्रतियोगी कोचिंग कार्य हेतु परीक्षा परिणाम जारी

दुर्ग / जिला निर्वाचन कार्यालय और समाज कल्याण विभाग दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ’’प्रयास मूकबधीर एवं श्रवण विकलांग संस्थान’’ जी.ई. रोड सुपेला भिलाई में किया गया। कार्यक्रम में प्रयास स्कूल में अध्ययनरत मूकबधिर दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में चित्रकला, पेंटिंग, रंगोली स्पर्धा का आयोजन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मुकेश रावटे एवं उपसंचालक समाज कल्याण विभाग कमलेश कुमार पटेल द्वारा पुरस्कृत किया गया।

साथ ही मूकबधिर छात्र-छात्राएं जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं को ई.व्ही.एम. एवं वी.वी.पी.ए.टी. मशीन के संबंध में मास्टर ट्रेनर, एस.एन.सिंह, सहायक चुनेराम साहू तथा संजय कुमार देशमुख द्वारा मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को बारी-बारी से डमी मतदान कराया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग दुर्ग के उप संचालक कमलेश कुमार पटेल, नोडल अधिकारी जन्तराम ठाकुर तथा प्रयास श्रवण विकलांग संस्थान के प्राचार्य राजेश पाण्डेय एवं वहां के शिक्षकगण अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

प्रतियोगी कोचिंग कार्य हेतु परीक्षा परिणाम जारी

दुर्ग / प्रतियोगी परीक्षा (पी.एस.सी./एस.एस.सी./बैंकिंग/रेलवे/व्यापम) कोचिंग कार्य हेतु आवेदित अभ्यर्थियों का विगत 8 जुलाई को विश्वदीप सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पद्मनाभपुर दुर्ग में जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग द्वारा स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया है। स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल हुए ऐसे अभ्यर्थियांे का परीक्षा परिणाम जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी दुर्ग के वेबसाईट www.durg.gov.in में परीक्षा परिणाम का अवलोकन कर सकते हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button