
दिनांक31/07/2023 को पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सर के निर्देशन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनन्त साहू , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक iucaw मीता पवार के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक iucaw शिल्पा साहू एवम रक्षा टीम और थाना अंडा स्टाफ़ के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डा में बालिकओ को आज उनको हमर बेटी हमर मान के तहत अपनी सुरक्षा के संबंध में टिप्स एवं बच्चों संबंधी कानून के बारे में बताया जाए महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर, अभियक्ति एप की जानकारी दी गई, एवम आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं l हमर बेटी हमर मान केतहत अपनी सुरक्षा के संबंध में टिप्स एवं बच्चों संबंधी कानून के बारे में बताया जाए महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर, अभियक्ति एप की जानकारी दी गई l
छात्राओं के द्वारा बहुत से प्रश्न पूँछें गयेल
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे