राजस्थान उच्च न्यायालय के द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड सेकंड व थर्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के अंतर्गत कुल 277 पद भरे जाने हैं. इस भर्ती के लिए एक अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2023 शाम 5 बजे तक है. इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in के माध्यम से अधिसूचना की जानकारी ले सकते हैं.
सामान्य वर्ग की उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए है. जबकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए है. इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इसमें आवेदन करने वाले अभ्यार्थी को भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 एग्जाम साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स विषय से पास होना चाहिए. अभ्यर्थी को बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होना आवश्यक है.
राजस्थान उच्च न्यायालय के द्वारा परीक्षा राजधानी जयपुर में आयोजित की जाने की संभावना है. परीक्षा की माह व दिनांक के संबंध में सूचना अलग से प्रसारित की जाएगी.
चयनित उम्मीदवारों को दो वर्ष की अवधि तक 23,700 रुपये देय होंगे तथा परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें 33,800-1,06,700 रुपये देय होंगे.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे