
रायपुर। राजधानी में बीती रात एक दर्दनाक घटना में कार के अंदर जलकर एक युवक की मौत हो गई। घटना माना थाना क्षेत्र के माना-धनेली एक्स्प्रेसवे की है। मृतक की पहचान चंदशेखर सिंह निवासी सददानी दरबार हाउसिंग बोर्ड के रूप में हुई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे