
भिलाई:- थाना भिलाई नगर क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से मोटर सायकल और स्कूटी चोरी की रिपोर्ट को काफी गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा भा.पु.से. के द्वारा स्वयं संज्ञान में लेकर त्वरित निराकरण करने हेतु दिये गये दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल अशोक राखेचा के मार्गदर्शन मे कार्यवाही किया जाकर थाना भिलाई नगर स्थित सिविक सेंटर भिलाई के पास चोरी के मोटर साइकिल और स्कूटी को बेचने वाले संदेही को पकड़कर पूछताछ कर उनके कब्जे से 04 नग मोटर सायकल और स्कूटीएक्टिवा 3G क्रमांक CG 09 JH 8016
हीरो होंडा सीडी डीलक्स क्रमांक
CG 07 LD 2602
स्कूटी लेट्स मोपेड क्रमांक
CG 07 AX 1895
हीरो होंडा बिना नंबर जिसका इंजन क्रमांक 15887CMG BG बरामद किया जाकर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 04/2023 धारा 41(1+4)/379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है
उक्त कार्यवाही में स ऊ नि सुरेंद्र राजपूत भोज राम साहू प्रधान आरक्षक धनंजय वर्मा आरक्षक रोहन दुबे लीनेश वर्मा तोषण चंद्राकर भीम सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे