अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर

हथियार लैस तस्कर निकले थे गांजा सप्लाई करने, जीआरपी ने पकड़ा…

बिलासपुर। ट्रेनों में अब तस्कर कट्‌टे की नोंक पर गांजा तस्करी करने लगे हैं। गुरुवार को बिलासपुर जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने ओड़िशा के दो तस्करों को पकड़ा। उनके पास से गांजा के साथ दो देशी कट्‌टा और तीन कारतूस बरामद हुआ। जीआरपी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सकरी पुलिस ने दबिश देकर एक महिला के किचन से 35 किलो गांजा जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है।

एसआरपी रेल जेआर ठाकुर ने अफसरों व प्रभारी के साथ ही टीम को ट्रेनों में गांजा सहित नशे के सामानों की तस्करी रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने सघन जांच करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने ट्रेनों में अवैध तस्करी रोकने के लिए एंटी क्राइम टीम भी गठित की है, जो लगातार तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। टीम को जानकारी मिली कि दो युवक ट्रेन में गांजा लेकर चरौदा स्टेशन में उतरे हैं। खबर मिलते ही एंटी क्राइम व चरौदा जीआरपी की टीम घेराबंदी कर संदेहियों पर नजर रख रही थी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button