छत्तीसगढ़दुर्ग

जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत कार्य में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार को जारी करें नोटिस

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जिले में जल जीवन मिशन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर घर नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय किया जाना है। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में योजना के तहत कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। ग्राम पंचायत चंदखुरी, जेवरा, निकुम, ओदरागहन, कौही, अंजोरा में निविदा कार्य प्रगति पर है।

जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ढाबा एवं बेलोदी ग्राम पंचायतों में ठेकेदार द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर ठेकेदार को नोटिस देने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत करगाडीह व महाराजपुर में कार्य प्रारंभ नही किए जाने पर उनके ठेके को निरस्त कर नई निविदा बुलाने को कहा।

कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन के कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने को कहा। साथ ही उन्होंने नल कनेक्शन देने के लिए किये जाने वाले गढ्ढे को पुनः प्राथमिकता के साथ गुणवत्ता पूर्ण समतलीकरण करने को कहा।

कार्यपालन अभियंता पीएचई एफ. सी. बोरकर ने बताया कि जिले में 385 ग्राम पंचायतों में 384 गांव में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन दिया गया है। 146 गांवों में रिट्रोफिटिंग स्कीम के अंतर्गत कार्य किया जा चुका है। सिंगल विलेज स्कीम के अंतर्गत 238 गांवों में शत-प्रतिशत कार्य किया गया है। बैठक में ईईपीएचई सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button