छत्तीसगढ़दुर्ग

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर 12 विकास कार्यों हेतु 66 लाख 63 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा क्षेत्र भिलाई में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर 12 निर्माण कार्याे के लिए 66 लाख 63 हजार 782 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र भिलाई के वार्ड क्रमांक 70 मंदिर हुडको में दुर्गा मंदिर के पास शेड निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था कार्य हेतु 4 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 70 गायत्री मंदिर के पास टीन शेड एवं प्रकाश व्यवस्था कार्य हेतु 2 लाख, जोन क्र. 05 अंतर्गत सेक्टर 4 के सर्वेश्वर धाम के पास, डब्ल्यूएमआर रोड के पास, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास, सेक्टर 7 बस्ती के पास, एवेन्यू बी के पास, सेक्टर 8 मार्केट के पास, सेक्टर 10 सड़क 18 के पास एवं सेक्टर 9 मार्केट के पास सहित स्थानों पर कुल 8 नग वाटर एटीएम स्थापना हेतु 24 लाख, सेक्टर 9 हॉस्पिटल सेक्टर मार्केट के पास वाटर एटीएम स्थापना हेतु 3 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 65 सेक्टर 10 स्थित ब्लॉक 12 सड़क 33 के समीप बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 99 हजार, वार्ड क्रमांक 65 सेक्टर 10 सड़क 33 ए में स्थापना मंदिर के समीप मंच निर्माण हेतु 3 लाख 99 हजार, वार्ड क्रमांक 67 में जिम सामग्री प्रदाय कार्य हेतु 70 हजार, वार्ड क्र. 67 में सेक्टर 7 सड़क 40 स्थित मंदिर के पास मंच निर्माण हेतु 3 लाख, वार्ड क्रमांक 68 वीर हनुमान मंदिर के समीप सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख 99 हजार, वार्ड क्रमांक 70 तथागत बुद्धविहार सभागार के पास सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 3 लाख 96 हजार, वार्ड क्रमांक 60 सेक्टर 05 स्थित बालाजी मंदिर के समीप डोम शेड निर्माण हेतु 4 लाख 99 हजार एवं जोन क्र. 03 अंतर्गत सेक्टर 01 जनता कार्यालय, सेक्टर 2 अप्पा मंदिर रोड, सड़क 35 एवं 36 उद्यान सहित स्थानों के पास कुल 3 नग वाटर एटीएम स्थापना हेतु 8 लाख 99 हजार रूपए की कार्यो की स्वीकृति की गई है।

18 विकास कार्यों हेतु 70 लाख 47 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा क्षेत्र भिलाई में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक देवेन्द्र यादव की अनुशंसा पर 18 निर्माण कार्याे के लिए 70 लाख 47 हजार 699 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र भिलाई के वार्ड क्रमांक 39 चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित निखिल रेसिडेंसी के पीछे शिव मंदिर के समीप वाटर एटीएम स्थापना हेतु 2 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 40 मंगल बाजार परिसर में प्रकाश व्यवस्था हेतु 6 लाख 99 हजार, वार्ड क्रमांक 42 मरियम्मा मंदिर के समीप डोम शेड निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 43 शास. पू.मा. शाला बापूनगर खुर्सीपार में 1 नग बोर खनन कार्य हेतु 1 लाख, वार्ड क्र. 44 लक्ष्मीनारायण वार्ड में सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 5 लाख, वार्ड क्र. 45 बेन्थो उड़िया भवन के समीप सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 3 लाख, वार्ड क्रमांक 46 सामुदायिक भवन में जिम सामग्री प्रदाय हेतु 6 लाख, वार्ड क्र. 47 न्यू खुर्सीपार मशाल चौक के पास शेड निर्माण हेतु 4 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 47 पीपल पेड़ के पास मंच निर्माण हेतु 4 लाख, वार्ड क्रमांक 48 शिव मंदिर के समीप शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख, वार्ड क्र. 49 सुभाष मार्केट स्थित सार्वजनिक फ्रेंड्स क्लब में मल्टीपल जिम सामग्री प्रदाय हेतु 4 लाख, वार्ड क्र. 49 में वाटर कूलर लगाने हेतु 1 लाख 49 हजार, वार्ड क्र. 49 काली मंदिर के पास सार्वजनिक मंच निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु 3 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 50 शास्त्री नगर स्थित सड़क-29 में सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 5 लाख, वार्ड क्र. 50 जोन 02 शास्त्री नगर खुर्सीपार में हनुमान मंदिर के पास सर्वसुविधा युक्त महिला एवं पुरुष शौचालय निर्माण हेतु 3 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 51 श. वीर नारायण सिंह नगर स्थित तेल्हा नाला के पास सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 3 लाख, वार्ड क्र. 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर स्थित बमलेश्वरी मंदिर के पास मंच निर्माण हेतु 5 लाख एवं एचएससीएल कॉलोनी खुर्सीपार में सार्वजनिक भवन निर्माण कार्य हेतु 4 लाख 99 हजार रुपए के कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति की गई है।

जिले में अब तक 296.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

दुर्ग / जिले में 1 जून से 19 जुलाई तक 296.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 435.4 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 147.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 331.9 मिमी, तहसील धमधा में 245.5 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 285.6 मिमी और तहसील अहिवारा में 331.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 20 जुलाई को तहसील दुर्ग में 1.0 मिमी, तहसील धमधा में 18.2 मिमी, तहसील पाटन में 26.3 मिमी, तहसील बोरी में 6.5 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 1.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 3.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button