sports

IPL Playoffs Scenario मुंबई इंडियंस तीन साल बाद प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर, चौथे स्थान के लिए चार टीमों में रोचक हुई जंग; जानिए पूरा गणित

आईपीएल 2021 में तीन टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं वहीं चार टीमों के बीच चौथे स्थान को लेकर जंग रोचक हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग जारी है।

IPL Playoffs Scenario आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2021 के 49 मुकाबले पूरे हो गए हैं और तीन टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम के लिए चार टीमों के बीच में मुकाबला अब कांटे का है। वहीं पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए राह अब काफी मुश्किल नजर आ रही है।

आपको बता दें चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम थी। सीएसके अभी भी 12 में से 9 मैच जीतकर 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी 12 में 9 मुकाबले जीते हैं और वे 18 अंकों के साथ ही दूसरे स्थान पर हैं।

इसके अलावा 48वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। आरसीबी इस वक्त 12 में 8 मुकाबले जीतकर 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

प्लेऑफ की चौथी टीम के लिए चार टीमों में जंग

कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जंग जारी है। इन चार में से कोई एक टीम ही प्लेऑफ में जगह बना पाएगी।

पंजाब किंग्स 13 मुकाबले खेल चुकी है और बस उसकी आखिरी उम्मीद अपनी जीत और दूसरों की हार पर टिकी है। पंजाब को अपना आखिरी लीग मुकाबला 7 अक्टूबर को सीएसके के खिलाफ खेलना है।

वहीं मुंबई इंडियंस 12 में से 5 मुकाबले गंवा चुकी है। रोहित शर्मा की टीम को राजस्थान रॉयल्स (5 अक्टूबर) और सनराइजर्स हैदराबाद (8 अक्टूबर) के खिलाफ खेलना है।

केकेआर ने अपने 13वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया है और पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर खुद को काबिज रखा है। कोलकाता को अब अपना आखिरी लीग मैच 7 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है।

किसके पास कितना मौका?

आपको बता दें मुंबई इंडियंस तीन साल बाद प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर है। मुंबई इंडियंस 2018 में पांचवें स्थान पर रही थी जिसके बाद 2019 और 2020 दोनों सीजन रोहित शर्मा की टीम ने जीते थे।

इस सीजन में अगर मुंबई इंडियंस अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीत जाती है तो निश्चित ही राजस्थान एक मुकाबला और गंवा देगी। वहीं अगर राजस्थान केकेआर के खिलाफ भी अपना मुकाबला गंवाती है तो संजू सैमसन की टीम इस दौड़ से बाहर हो जाएगी। अगर इनमें से राजस्थान एक मुकाबला जीत जाती है तो उसके 12 और अगर दोनों जीत जाती है तो 14 अंक हो जाएंगे।

कुछ ऐसी ही गणित हर टीम के साथ है पंजाब किंग्स को छोड़कर। अगर पंजाब के अलावा इन चार में से कोई भी टीम अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीत जाती है तो प्लेऑफ में जगह बनाने की दावेदार बन जाएगी बशर्ते केकेआर आखिरी मुकाबला हार जाए। जी हां अगर केकेआर 7 मुकाबले जीत जाती है तो कोई भी टीम नेट रनरेट में शाहरुख खान की टीम से आगे नहीं निकल पाएगी क्योंकि वे इस मामले में बहुत आगे हैं।

वहीं आज जीतने के बाद अगर केकेआर आखिरी मुकाबला भी जीत जाती है और मुंबई इंडियंस भी अपने दोनों मुकाबले जीतती है तो नेट रनरेट के हिसाब से कोलकाता ही आगे निकल जाएगी। यानी हम कह सकते हैं मुंबई इंडियंस को करिश्मा ही करके ऐसी जीत हासिल करनी होगी की उनका नेट रनरेट एकदम उछाल मार ले। वरना डिफेंडिंग चैंपियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर तो हैं ही।

Related Articles

Back to top button