छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर की बैठक शनिवार 15 जुलाई को जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 6 में आयोजित किया गया

दुर्ग / सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर की बैठक शनिवार 15 जुलाई कोजगन्नाथ मंदिर सेक्टर 6 में आयोजित किया गया बैठक में आशीष तिवारी प्रदेश महामंत्री संगठन सहकार भारती छत्तीसगढ़ उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरूवात सहकार भारती के संस्थापक सदस्य प्रेरणा श्रोत स्वर्गीय लक्ष्मण राव इनामदार के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे स्मरण करते हुए आरंभ किया गयाइसी दिन इनकी 38 वी पुण्यतिथि पर बैठक रखी गईकार्यक्रम में उपस्थिति आशीष तिवारी प्रदेश महामंत्री संगठन सहकार भारती का स्वागत अभिनंदन भिलाई दुर्ग के सहकार भारती के सदस्य गण ने किया एवम विशेष रूप से उपस्थित श्रीमती अश्विनी नागले अध्यक्षा प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक , शंकरलाल देवांगन, स्वीटी कौशिक,का स्वागत अभिनंदन भी किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशीष तिवारी जी ने कहा कि आज हमारे देश में सहकारिता सर्वस्पर्शी है।

जो की विभिन्न क्षेत्रों में शामिल हैं जैसे पैक्स,प्राथमिक सहकारी साख समिती, जिला केंद्रीय सहकारीबैंक, दुग्ध उत्पादन सहकारी, बुनकर सहकारी, मत्स्य पालन, स्वयसहता समूह, क्रेडिट कॉपरेटिव,अर्बन कॉपरेटिव, उपभोक्ता सहकारी भंडार, श्रमिक सहकारी, वनोपज सहकारी समिति, ऐसे कई स्थानों पर सहकारिता कार्य कर रही है और सहकार भारती भी इन सभी जगहों पर अपनी सहभागिता देते हुवे उन सभी स्थानों पर उसे प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है सहकार भारती संगठन आज सहकारिता के छेत्र में कार्य करने वाली पूरे देश एक मात्र स्वयं सेवी संस्था है।

जो सहकारिता में कार्य कर रही है एवम बताया कि सहकार भारती का महिला प्रकोष्ठ का सम्मेलन 15 ,16 दिसंबर को हैदराबाद मे आयोजित किया गया है जिस मे अधिक से अधिक संख्या में महिला प्रतिनिधि शामिल होगी भिलाई दुर्ग से भी ज्यादा संख्या में महिला प्रतिनिधि शामिल हो ऐसा कहा,कार्यक्रम को समाज सेवी अतुल नागले ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज सहकारिता आंदोलन को और ज्यादा बढ़ाने की आवश्यकता है और खास कर हमारी मातृ शक्ति को सहकार भारती मे शामिल करने पर जोर दिया और इस दिशा में सहकार भारती कार्य कर रहा है बैठक को सम्बोधित करते हुए ।

शंकरलाल देवांगन ने भी कहाबैठक का संचालन महामंत्री राकेश शुक्ला ने किया आभार प्रदर्शन दीपक मिश्रा अध्यक्ष ने किया बैठक मे प्रमुख रूप से उपस्थित शंकर लाल देवांगन, लता ऋषि चंद्राकर,दीपक मिश्रा, स्वीटी कौशिक,कांति वर्मा , किरण भोंसले, योजना दहाके,सविता धावस पार्षद, राकेश शुक्ला, रविन्द्र साहू लक्ष्मीकांत तिवारी, सरोज सिंह, विजय शुक्ला,विनोद देवांगन,रमेश शर्मा, गजेंद्र सिंह, अतुल नागले, राजेंद्र पांडा,ज्योति साहू, टी आर कनौजिया संध्या राव , अरविंद तिवारी,ममता यादव,सीमा, अरविंद पांडे, नरेन्द्र यदु, के डी पांडे,नम्रता राय ,रूप चंद्र भोंसले, अभिनव गुप्ता लक्ष्मी, सीमा निषाद,उपस्थित थी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button