
Govt Jobs 2023 : इंडियन कोस्ट गार्ड रीजन नॉर्थ ईस्ट ने ग्रुप सी सिविलियन कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती का विज्ञापन 15 से 21 जुलाई के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. ये पद जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप सी, नॉन गजेटेड, नॉन मिनिस्ट्रियल के अंतर्गत उपलब्ध हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त 2023 तक या उससे पहले कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.indiancoastguard.gov.in पर जाकर करना है.
कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 : वैकेंसी डिटेल
स्टोर कीपर-1
इंजन ड्राइवर-1
सिविलियन एमटी ड्राइवर-2
फोर्क लिफ्ट ऑपरेटर-1
शीट मेटल वर्कर (स्किल्ड)-1
कारपेंटर (स्किल्ड)-1
अनस्किल्ड लेबर-1
एमटी फिटर-2
जरूरी शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को 10वीं/12वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई और कुछ अनुभव होना चाहिए. डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
स्टोर कीपर-18 से 25 साल.
इंजन ड्राइवर-18 से 30 साल.
सिविलियन एमटी ड्राइवर-18 से 27 साल.
फोर्क लिफ्ट ऑपरेटर-18 से 27 साल.
शीट मेटल वर्कर (स्किल्ड)-18 से 27 साल.
कारपेंटर (स्किल्ड)-18 से 27 साल.
अनस्किल्ड लेबर-18 से 27 साल.
एमटी फिटर-18 से 27 साल.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
hq-coast-guard–recruitment-2023
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे