
Govt Jobs 2023 : इंडियन सिक्योरिटी प्रेस (ISP) ने जूनियर टेक्नीशियन और वेलफेयर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन https://ispnasik.spmcil.com/ पर जाकर करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर टेक्नीशियन और वेलफेयर ऑफिसर पदों पर कुल 108 वैकेंसी है. इसमें वेलफेयर ऑफिसर पद के लिए उम्र सीमा 18 से 30 साल और जूनियर टेक्नीशियन पद के लिए 18 से 25 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा/डिग्री/आईटीइाई किया होना चाहिए.
वैकेंसी डिटेल
वेलफेयर ऑफिसर-1
जूनियर टेक्नीशियन (टेक्निकल)-41
जूनियर टेक्नीशियन (कंट्रोल)-41
जूनियर टेक्नीशियन ( स्टूडियो)-4
जूनियर टेक्नीशियन (स्टोर)-4
जूनियर टेक्नीशियन (सीएसडी)-5
जूनियर टेक्नीशियन (टर्नर)-1
जूनियर टेक्नीशियन (ग्राइंडर)-1
जूनियर टेक्नीशियन (वेल्डर)-1
जूनियर टेक्नीशियन (फिटर)-4
जूनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल)-2
जूनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रॉनिक)-3
कितनी मिलेगी सैलरी
वेलफेयर ऑफिसर-29740 रुपये प्रति माह
जूनियर टेक्नीशियन- 18780 रुपये प्रति माह
भर्ती नोटिफिकेशन
Notification-ISP-Nashik-Various-Vacancy-Posts
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे