दुर्ग / शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक टीम द्वारा वाहन चोरों की पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये, पुराने वाहन चोरो के संदर्भ में पतासाजी किया गया। जहाँ जहाँ से वाहन चोरी गये उन स्थानों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उनका विस्तृत रूप से अवलोकन किया गया।
विशेष सूत्रों से पता चला कि नदीन साहू नामक व्यक्ति गाड़ी बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर नवीन साहू को टीम द्वारा पकड़ा गया नवीन साहू के पास से एक बजाज एवेंजर मोटर सायकल मिला। वाहन के संबंध में पूछताछ की गई गाड़ी के दस्तावेज मांगने पर दस्तावेज का नहीं होना बताया एवं विस्तृत पूछताछ में गाड़ी को थाना पुलगाँव के ग्राम गनियारी से दिनांक 29.06-2073 को चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी के पास से एक बजाज एवेंजर मोटर सायकल कीमती लगभग 2 लाख रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना पुलगाँव से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि राजेश पाण्डे, प्रधान आरक्षक शिव तिवारी, दुर्ग सलभ सिन्हा (भा.पु.से.) द्वारा वाहन चोरी करने वाले चोरो की पतासाजी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर रमनलाल (भा.पु. से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध),
राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक प्रदीप तोरी, के नेतृत्व में थाना एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर पतासाजी हेतु लगाया गया था आरक्षक शौकत यात खान एवं थाना पुलगाँव से उनि अनुज साय राजवाडे, आरक्षक नरोत्तम निषाद की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी- 01 नवीन साहू पिता अशोक साहू, 28 वर्ष साकिन आम नगपुरा जिला दुर्ग छ०ग०
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे