
मयूरभंज। ओड़िशा से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने जलती चिता से मांस खाने वाले दो लोगों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा और इसकी सूचना बादसाही पुलिस को दी। दोनों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बादसाही क्षेत्र में आने वाले गांव बांधसाही गांव में रहने वाली 26 वर्षीय मधुस्मिता सिंह की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार 12 जुलाई को गांव के शमशान घाट में किया। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान गांव का ही 58 वर्षीय सुंदर मोहन सिंह, और 25 वर्षीय नरेंद्र सिंह चिता से निकालकर मधुलिका के शव के टुकड़े को खाने लगा।