छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान तीन चरणों में…

दुर्ग / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम के निर्देशानुसार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.के.जामगड़े के नेतृत्व में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान अगस्त, सितम्बर, एवं अक्टूबर 2023 को तीन चरणों में चलाया जाना है। इस संबंध में आयोजित बैठक में जिले के जिला परिवार कल्याण अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, समस्त नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, शहरी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, मितानिन जिला समन्वयक, एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से डॉ.रश्मि भोसले आर.सी.एच. कन्सलटेन्ट एवं श्रीमती राखी सोेनी डी.डी.एम. एवं श्री कृष्ण कुमार साहू वैक्सीन कोल्ड चैन मेनेजर के द्वारा सघन मिषन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान एवं यू-विन की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई। नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण तथा डिजीटलाईजेशन हेतु भारत सरकार द्वारा यू-विन प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत नियमित टीकाकरण के सत्र के प्लानिंग एवं सत्र के क्रियान्वयन टीकाकरण की रिपोर्टिग, टीकाकरण पश्चात सर्टिफिकेट, लाभार्थियांे का ड्यू लिस्ट तैयार करना, यू-डब्लूआईएन पोर्टल के माध्यम से ऑन लाईन से किया जाना है।

गर्भवती महिलाओं के मुख्य उद्देश्य यू-विन नाम से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। सघन मिषन इंद्र धनुष 5.0 के पूर्व हेड काउंट सर्वे माह जुलाई में किया जायेगा। सघन मिषन इ्रद्र धनुष 5.0 अभियान में मुख्य रूप से मिजल्स, रूबेला वैक्सीन, न्यूमोकोकल कॉजूगेट वैक्सीन साथ ही इस वर्ष प्रारंभ इन एक्टीवेटेड पोलियो वैक्सीन के कवरेज को बढ़ाने हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कराया गया। जिससे टीकाकरण की उपलब्धी शतप्रतिशत के साथ ही लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button