
दुर्ग / दिनांक 01.07.2023 को प्रार्थी छोटेलाल नागरे पिता स्व श्याम लाल नागरे उम्र 61 साल साकिन सुभाष नगर दुर्ग थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.08.2022 को प्रार्थी के मकान के अंदर बेडरूम में रखे स्टील की छोटी पेटी जिसके अंदर सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम 3,50,000/- रू० था। जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पदमनामपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. सलम सिन्हा (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के नेतृत्व में सिविल टीम तथा थाना प्रभारी उमेश कुमार गुप्ता, ( भा०पु० से०) एवं थाना स्टॉफ द्वारा लगातार टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मशरूका की पतासाजी की जा रही थी।
विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर प्रार्थी के रिश्तेदार / आरोपियों 01 श्रीमती उषा नताम पति रामरतन नेताम उम्र 53 साल 02 नवीन कुमार पिता राम रतन उम्र 36 साल, 03. नितिन कुमार पिता राम रतन उम्र 36 साल सभी साकिनान पण्डरी शिव मंदिर के पास वार्ड 29 गुरुगोविंद सिंह वार्ड रायपुर जिला – रायपुर (छ०ग०) को तलब कर पूछताछ किया अपना जुर्म स्वीकार किए तथा चोरी गए मशरूका सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 3,00,000/- रू० को पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी का नाम व पता
01. श्रीमती उषा नेताम पति रामरतन नेताम उम्र 53 साल
02 नवीन कुमार पिता राम रतन उम्र 36 साल.
03. नितिन कुमार पिता राम रतन उम्र 36 साल भादवि सभी साकिनान पण्डरी शिव मंदिर के पास वार्ड 29 | गुरुगोविंद सिंह वार्ड रायपुर जिला – रायपुर (छ0ग0)
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे