छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

प्रतिदिन 6 हजार प्लॉस्टिक जार तैयार कर गांव की महिलाएं एवं युवा लिख रहे हैं सफलता की कहानी

दुर्ग / ग्राम पंचायत अंजोरा(ख) में युवाओं को रोजगार के साथ नई पहचान मिल रही है। गौठान में स्थापित रीपा बनाने की परिकल्पना अब साकार हो रही है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना गौठान के अंतर्गत विकास के साथ रोजगार की दिशा में एक नया आयाम प्राप्त हो रहा है।

दुर्ग विकासखण्ड के अंजोरा (ख) में महिलाएं एवं युवा पहली बार प्लॉस्टिक जार एवं बेकरी उत्पाद बनाने का काम कर रही है। गांवों को उत्पाद का केन्द्र और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है यह योजना अब ग्रामीण परिदृश्य में एक सकारात्मक बदलाव लाने लगी है। घरेलू कामों में व्यस्त रहने वाली महिलाएं एवं युवा सफलता की नई कहानियां लिख रहे हैं। 2 करोड़ रूपए की लागत से तैयार यह रीपा लोगों के रोजगार का जरिया बन रही है।

महिलाओं एवं युवाओं द्वारा अंजोरा में प्लास्टिक बाटल, प्लास्टिक जार एवं बेकरी बनाने का काम किया जा रहा है, जिसमें ब्रेड व पाव तैयार किया जा रहा है। ब्रेड बनाने एवं कटिंग के लिए शासन द्वारा मशीन प्रदान की गई है। भविष्य में आईसक्रीम कोन बनाने के लिए मशीन लगाई जाएगी। गत दिवस कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा प्लास्टिक जार के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर भिलाई के लिए रवाना किया गया था। इस उद्योग मेें प्रतिदिन 6 हजार प्लास्टिक जार तैयार किया जा रहा है, जिसे 17 रूपए प्रति नग के हिसाब से बाजार में बेचा जा रहा है।

इससे स्थानीय स्तर में ही गांव की महिलाओं एवं युवाओं के लिए रोजगार का एक अच्छा अवसर प्राप्त हुआ है। रीपा के संचालन से महिला समूह की सभी सदस्य बेहद ही खुश है एवं अतिरिक्त आय प्राप्त कर अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ परिवार के आर्थिक गतिविधियों में भी अपना हाथ बंटा रही है। उन्हें काम की तलाश में अब बाहर जाने की जरूरत नही पड़ती। गौठान में स्थापित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) बनाने की परिकल्पना अब साकार हो रहा है।

इनके उत्पादन हेतु प्रशासन द्वारा आवश्यक मशीने रीपा स्थल पर उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही क्षेत्र की मांग के अनुरूप को निकट भविष्य में रीपा केंद्र में प्लास्टिक से बनने वाले नए उत्पादों को भी स्थान दिया जाएगा। इस यूनिट से आसपास के क्षेत्र के कुल 21 लोगों को रोज़गार का अवसर प्रदान किए गए हैं।

583 पदों के लिए 13 जुलाई को विशेष रोजगार मेला का आयोजन

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों के लिए नियोजकों द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष रोजगार मेला का आयोजन 13 जुलाई 2023 को लाईवलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 ’’ए’’ मार्केट भिलाई में किया जाएगा। रोजगार मेला में नियोजक एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड दुर्ग, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस सीपी लिमिटेड भिलाई सुपेला, टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन प्रा. लि. एवं आदित्य इलेक्ट्रानिक्स के लिए विभिन्न पद रिक्त हैं।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा लाईलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 ’’ए’’ मार्केट भिलाई में 13 जुलाई को समय प्रातः 11 बजे से उपस्थित हो सकते है। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक रोजगार मेला स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं। सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg पर प्राप्त कर सकते हैं।

परिसमापन में लाई गई सरकारी संस्थाओं से दावा आमंत्रित

दुर्ग / छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 70 के अंतर्गत 32 सहकारी संस्थाएं परिसमापन में लाई गई है। परिसमापक सूचना प्रकाशन से 60 दिवस की अवधि में कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग को दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय अवधि के पश्चात किसी भी दावे पर विचार संभव नहीं होगा।

उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं, दुर्ग अवधेश मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिसमापन में लाई गई 32 संस्थाओं में मजदूर कल्याण सहकारी समिति मर्या. भिलाई (पंजीयन क्रमांक 2496), आदिवासी श्रमिक गौण खनिज उत्खनन सहकारी समिति मर्या. सोनपुर (पं. क्र. 2335), नूतन खदान श्रमिक सहकारी समिति मर्या. मेड़ेसरा (पं. क्र. 2534), छ.ग.़ मछुआ सहकारी समिति मर्या. छावनी (पं. क्र. 2771), खदान श्रमिक सहकारी समिति मर्या. दुर्ग (पं. क्र. 2367), भारतीय बेरोजगार महिला उद्योग सहकारी समिति मर्या. कैंप 02, भिलाई (पं. क्र. 2298), इंदिरा गांधी महिला मसाला उद्योग सहकारी समिति मर्या. रूआबांधा (भाठापारा) भिलाई (पं. क्र. 2732), ईंधन आपूर्ति सहकारी समिति मर्या. दुर्ग (पं. क्र. 2597), जनकल्याण सायकल स्कूटर सहकारी समिति मर्या. पावर हाउस, भिलाई (पं. क्र. 2730), दुर्ग जिला महिला गृह उद्योग निर्माण एवं वितरण सहकारी समिति मर्या. दुर्ग (पं. क्र. 2342), छ.ग. सहकारी किसान खाद, बीज एवं कीटनाशक संस्था मर्या. अहिवारा (पं. क्र. 3009), ओम साईं सहकारी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार मर्या. हसदा (पं. क्र. 3048), दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. दारगांव (पं. क्र. 2699), जय अम्बे खनिज कामगार सहकारी संस्था मर्या. खपरी (कुम्हारी) (पं. क्र. 2613), श्रमिक कल्याण रेत खदान कामगार सहकारी समिति मर्या. उफरा (पं. क्र. 2570), छ.ग. श्रमिक खदान सहकारी समिति मर्या. जामुल (पं. क्र. 2586), दुर्गा पत्थर मुरूम खदान सहकारी समिति मर्या. पाटन (पं. क्र. 2594), बीडी मजदूर उद्योग सहकारी समिति मर्या. धमधा (पं. क्र. 2547), छ.ग. सहकारी मुद्रणालय समिति मर्या. दुर्ग (पं. क्र. 159), जय हिंद महिला कुटीर उद्योग सहकारी संस्था मर्या. स्टील नगर, कैंप 01, भिलाई (पं. क्र. 2615), बालाजी सहकारी साख समिति मर्या. जोन 1 खुर्सीपार, सेक्टर 11, भिलाई (पं. क्र. 3007), महिला ईंधन आपूर्ति सहकारी समिति मर्या. दुर्ग (पं. क्र. 2600), पत्थर खदान श्रमिक सहकारी समिति मर्या. राजपुर (पं. क्र. 2602), जय हिंद खदान सहकारी समिति मर्या. सिलौदा (पं. क्र. 2582), इंडस्ट्रियल मजदूर सहकारी समिति मर्या. भिलाई (पं. क्र. 2598), नवसाक्षर महिला वाशिंग पाउडर सहकारी समिति मर्या. जयस्तंभ चौक, जरवाय (पं. क्र. 2558), शासकीय सहकारी कर्मचारी साख समिति मर्या. दुर्ग (पं. क्र. 1731), खदान श्रमिक सहकारी समिति मर्या. नंदनी खुंदिनी (पं. क्र. 2563), साहू तेल उत्पादक सहकारी समिति मर्या. पोटियाकला, दुर्ग (पं. क्र. 1447), स्टील श्रमिक को. आप. क्रेडिट सोसा. मर्या. कृष्णा नगर, सुपेला (पं. क्र. 2336), स्टील श्रमिक विकास सरकारी साख संस्था मर्या. सेक्टर 02, भिलाई (पं. क्र. 2606), छ.ग. पीपुल्स सहकारी साख समिति मर्या. अंडा (पं. क्र. 2919) शामिल है।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील

दुर्ग / आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 एवं मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 1 अक्टूबर 2023 के संबंध में बीएलओ के द्वारा घर-घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग द्वारा आजमजनों से अपील की गई है कि छूटे हुए मतदाता, दिव्यांग मतदाता तथा तृतीय लिंग के मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं तथा शत-प्रतिशत अपने मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित करें।

महिला आयोग द्वारा प्रकरणों की सुनवाई आज और कल

दुर्ग / छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग को दुर्ग जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई 13 व 14 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक जिला पंचायत दुर्ग के सभाकक्ष में की जाएगी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। राज्य महिला आयोग सचिव से मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को 39 प्रकरण एवं 14 जुलाई को 34 प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी।

1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि में निर्वाचक नामवलियों के अंतिम भाग का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रारंभ किया जाएगा

दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के पहले 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि में सेवा कार्मिकों से संबंधित निर्वाचक नामवलियों के अंतिम भाग का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रारंभ किया जाएगा। सेवा निर्वाचकों से संबंधित मतदाता सूची के अंतिम भाग के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है।

आयोग द्वारा निर्धारित कार्यकम के अनुसार प्रदेश में विगत 25 मई से पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां प्रारंभ हो गई हैं। मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। सभी जिलों के मतदान केन्द्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में 2 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा।

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए चरणबद्ध कार्यक्रम

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 2 अगस्त को मतदाता सूची के अंतिम भाग का प्रारंभिक प्रकाशन (अर्हता दिनांक 01.04.2023) के संदर्भ में वर्तमान में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में प्रकाशित किया जाएगा।

2 अगस्त से 31 अगस्त तक फार्म प्राप्त करने की समयावधि, फार्म का सत्यापन एवं स्केनिंग संबंधित रिकार्ड अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित एवं सत्यापित आवेदनों के साथ फाईल अपलोड करना होगा। 22 सितम्बर तक हस्ताक्षरित एवं सत्यापित आवेदनों पर इआरओस द्वारा कार्यवाही एवं निराकरण संबंधित इआरओ द्वारा अपूर्ण फाईल या आवेदनों को वापस करना होगा। 29 सितम्बर तक सुधार किये गये फार्म एवं अधिकारी द्वारा पुनः जमा कर इआरओस द्वारा अंतिम आदेश पारित करना होगा। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button