दुर्ग / यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 12.07.2023 को जिला दुर्ग कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशानुसार सतीष ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात जिला दुर्ग, लोक निर्माण विभाग दुर्ग के जी.ई., लोक निर्माण विभाग एन.एच. एस.डी.ओ एवं नगर निगम, सड़क सुरक्षा समिति के संबंधित अधिकारीयों के साथ बढ़ते दुर्घटना को देखते हुए शहरों के मुख्य सडको एवं दुर्घटना जन्य क्षेत्रों एवं शहर के अत्यधिक जाम लगाने वाले भिड-भाड इलाको का निरीक्षण किया जिला दुर्ग कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा द्वारा दुर्ग नेहरू नगर ओव्हर ब्रिज पर डिवायडर निर्माण किया जाना एवं प्रयाप्त प्रकाश व्यवस्था किया जाना है। मडोदा एवं शिवनाथ नदी पर ओव्हर ब्रिज पर डिवायडर बनाया जाएगा।
पावर हाउस चौक के फ्लाई ओव्हर ब्रिज की सेन्ट्रींग जल्द ही खोला जावेगा तथा रोड को डामरीकरण कर ब्रिज के निचे बस स्टैण्ड तथा ऑटो स्टैण्ड निर्माण किया जायेगा, उतई तिराहा फॉरेस्ट एवेन्यू रोड पर रोटरी का निमार्ण किया जायेगा जिससे वाहन रॉग साईड न जाकर सही दिशा से टर्न करेंगें,पटेल चौक राजेंद्र पार्क चौक मालवीय चौक में लेफ्ट फ्री ,उतई तिराहा से पाटन तक मुख्य चौक चौराहो पर गति नियंत्रण हेतु डामरीकृत स्पीड ब्रेकर निर्माण किया जाना हैँ, अँजोरा थनोद मोड़ पर स्पीड ब्रेकर ,पंथी चौक से नेहरू नगर ओव्हर ब्रिज तक सड़क चौडीकरण कर डिवायडर निर्माण किया जाना है।
माहाराजा चौक पर चौक के बिचो-बिच बिजली पोल है जिससे किसी अप्रीय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिसे स्थानांतरित करने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया है, पोटिया चौक रोड को चौडीकरण किया जाना है तथा कुम्हारी बड़े तरिया की भीड़ को देखते व्यवस्थित पार्किंग निर्माण कर सर्विस रोड पर जाली लगाया जाना हैँ कुम्हारी टोल की हाईमास्क मरम्मत ,कलेक्टर महोंदय द्वारा संबंधित विभाग को कार्य सौपे गये कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर अवगत कराने को कहा गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे