Utkarsh IPO: खुलते ही टूट पड़ी जनता, दो घंटे में ही पूरा भरा इश्यू, ब्रोकरेज भी दे रहे पैसा लगाने की सलाह

Utkarsh Small Finance IPO: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ (Utkarsh SFB IPO) को निवेशकों का जबरदस्त साथ मिला है. आज ओपन होने के 2 घंटे के भीतर ही यह पूरी तरह भर गया. आईपीओ के हर सेगमेंट में निवेशकों ने जमकर बोली लगाई. शाम पांच बजे तक आईपीओ 4.73 गुना (Utkarsh SFB IPO Subscription Status) भर चुका था. खुदरा निवेशकों में इस आईपीओ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. रिटेल सेगमेंट में शुरूआती चार घंटो में ही यह साढ़े सात गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया. शाम पांच बजे तक रिटेल सेगमेंट 13.75 गुना भर चुका था. बैंक ने आईपीओ के जरिए 12,05,43,477 शेयर बेचने का फैसला किया है.
नॉन इंस्टिट्यूशनल कैटेगरी में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ पहले दिन 8.25 गुना सब्सक्राइब हुआ है. क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित श्रेणी में 0.04 गुना बोलियां मिली हैं. ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर धूम मचा रहे हैं और अपर प्राइस बैंड से 17 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. अगर जीएमपी के हिसाब से देखें तो आईपीओ के शेयर स्टॉक मार्केट में 42 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं. यहां यह बात जरूर जान लेनी चाहिए कि यह जरूरी नहीं है कि अगर ग्रे मार्केट में किसी आईपीओ के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड करें तो उस आईपीओ की लिस्टिंग भी प्रीमियम पर ही हो.
14 जुलाई तक लगा सकते हैं पैसे
इस आईपीओ में 14 जुलाई तक आप पैसे लगा सकते हैं. उत्कर्ष एसएफबी आईपीओ का प्राइस बैंड 23-25 रुपये तय किया गया है. इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है. उत्कर्ष एसएफबी के शेयरों का अलॉटमेंट 19 जुलाई को होगा. जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे, उनके पैसे 20 जुलाई को रिफंड होंगे. जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे उनके डीमैट अकाउंट में शेयर 21 जुलाई को आएंगे. शेयरों के 24 जुलाई को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होने की संभावना है.
ब्रोकरेज ने दी पैसा लगाने की सलाह
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज ने उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक आईपीओ पर लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ग्राहकों के ट्रेंड को समझने, बिजनेस को बेहतर बनाने और अपने कस्टमर के लिए उनके पसंद के प्रोडक्ट बनाने के लिए प्रयासरत है. पिछले 3 साल में नेट इंटरेस्ट मार्जिन में सुधार हुआ है, जबकि एनपीए में गिरावट है. बैंक की अर्निंग में मजबूत ग्रोथ बनी हुई है.
हेनसेक्स सिक्योरिटीज ने भी आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का परिचालन पूरे भारत में फैला हुआ है और 31 मार्च, 2023 तक 830 बैंकिंग आउटलेट और 15,424 कर्मचारियों के साथ 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह मौजूद है. बैंक के 39 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे