छत्तीसगढ़दुर्ग

नेहरू नगर ओवर ब्रिज पर होगी प्रकाश व्यवस्था व डिवाइडर का निर्माण

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज भिलाई नगर भ्रमण के दौरान नेहरू नगर की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ओवरब्रिज के अपर डिवाइडर के साथ प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि बीएसपी प्रबंधन मुर्गा चौक ब्रिज की मरम्मत व खुर्सीपार रेलवे फाटक तक सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। इसके अलावा उतई से पाटन मार्ग में गति अवरोधक बनायी जाये। उन्होंने पावर हाउस के ब्रिज के नीचे बस स्टॉप बनाने के निर्देश दिए ताकि वाहनों की आवाजाही में परेशानी ना हो।

इसी प्रकार उतई से पाटन रोड के तिराहे पर यातायात व्यवस्थित करने रोटरी निर्माण कराने कहा ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। इसी प्रकार छावनी चौक पर भी सड़क निर्माण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महाराजा चौक पर हाई मास्क लाइट की व्यवस्था करने को कहा। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, डीएसपी ट्रैफिक सतीश कुमार ठाकुर व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button