छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

कलेक्टर और एसपी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा…

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा नें आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। कलेक्टर श्री मीणा नें वाहन दुर्घटना पश्चात उत्पन्न स्थिति से निपटने अधिकारियों को विभागीय समन्वय के साथ कार्यवाही करते हुए नागरिकों को समझाइस देने की सलाह दी। पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा नें आक्रोषित भिड़ को नियंत्रित करने के उपाय बताये।

उन्होनें अधिकारियों को धारा 107-16 को बेहतर डंग से उपयोग में लाने कहा। बैठक में विगत दिवस जिले के विभिन्न स्थानों में विघटित घटनाआंे के कारणो एवं समाधान के उपाय पर भी चर्चा की गई। साथ ही आने वाले दिनों में जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो इस पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अरविंद एक्का सभी एसडीएम तथा ए.एस.पी., सी.एस.पी. सहित विभिन्न थानों के टीआई उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button