Jobsजॉबरोजगार

Govt Jobs: इस विभाग में 20,000 से अधिक पदों पर भर्ती, जानिए किस पद पर कितनी है वैकेंसी

Govt Jobs in Rajasthan: स्वास्थ्य विभाग में बंपर सरकारी नौकरी का शानदार मौका आने वाला है. खास बात यह है कि इसमें महिलाओं के लिए भी बड़ी संख्या में पद शामिल होंगे. यह भर्ती राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में निकलने जा रही है. एक मीडिया रिपोर्ट में राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव के हवाले से बताया गया है कि, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 20,000 से अधिक पदों पर सीधी भर्तियां की जाएंगी.

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने वर्ष 2023-24 के बजट में 1 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. इनमें स्वास्थ्य विभाग के भी 20,000 पद शामिल हैं. पहले स्वास्थ्य विभाग के 17,160 पदों पर भर्तियां की जानी थी. अब इनमें नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के 3386 और पद जोड़ दिए गए हैं.

इन पदों पर होंगी भर्तियां

रिपोर्ट के अनुसार इनमें नर्सिंग ऑफिसर के 8750, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4847, फार्मासिस्ट के 3067, लैब टेक्नीशियन के 2190, असिस्टेंट रेडियोग्राफर के 1178, नेत्र सहायक के 1117, डेंटल टेक्निशियन के 151 एवं सीईजी टेक्नीशियन के 246 पद भरे जाएंगे. इस प्रकार कुल 20,546 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

निकली है 3000 से अधिक वैकेंसी

इधर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और संविदा नर्स की बंपर भर्तियां का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत कुल 3646 पदों पर भर्ती की जा रही है. जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 8 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button