Govt jobs 2023 : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में आईटीआई पास के लिए अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग का मौका है. नोटिफिकेशन के अनुसार, एचसीएल में निकली अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पांच अगस्त 2023 है. नोटिस के मुताबिक एचसीएल में ट्रेड अपरेंटिस की 184 वैकेंसी है.
नोटिस में स्पष्ट तौर पर यह भी कहा गया है कि डिप्लोमा/बीई/बीटेक या इसके समकक्ष प्रोफेशनल डिग्री वाले कैंडिडेट ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते. साथ ही बीए/बीएससी/बीकॉम जैसी हायर डिग्री होल्डर्स को किसी प्रकार का अतिरिक्त वेटेज नहीं मिलेगा.
एचसीएल वैकेंसी डिटेल
मेट (माइन्स)-10
ब्लास्टर (माइन्स)-20
डीजल मैकेनिक-10
फिटर-16
टर्नर-16
वेल्डर-16
इलेक्ट्रिशियन-36
ड्रॉफ्ट्समैन (सिविलियन)-4
ड्रॉफ्ट्समैन (मैकेनिकल)-3
कोपा- 20
सर्वेयर-8
एसी एंड रेफ्रीजेशन मशीन- 2
मैसन (बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर)-4
कारपेंटर-6
हार्टिकल्चर असिस्टेंट-4
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक्स-4
जरूरी शैक्षिक योग्यता
अन्य पद- 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.
ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए उम्र सीमा
ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे