पंचायत सचिव पदस्थापना दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने सचिवों के लिए यह कहा…

दुर्ग । पंचायत सचिव संघ दुर्ग के द्वारा में 7 जुलाई शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद भवन में पंचायत सचिव पदस्थापना दिवस व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दुर्ग कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयंत देशमुख, दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, मंडी बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी साहू शामिल हुए ।
मंडी बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी साहू ने अपने संबोधन में कहा कि शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम पंचायत सचिव करते हैं । इसके अलावा सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों का पंचायत स्तर पर क्रियान्वयन किया जाता है । उन्होंने पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग पर कहा कि उनकी इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षित कराने का प्रयास जरुर करेंगे ।
नवनिर्वाचित दुर्ग जिला अध्यक्ष पुष्पा यादव ने पंचायत सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार जनहित में कार्य कर रही है, आशा करती हूँ कि जल्द ही सचिवों को शासकीयकरण की सौगात भूपेश सरकार देगी।
इस आयोजन में उपस्थित अतिथियों का स्वागत फुल माला पहनाकर किया गया, इसके साथ ही अतिथियों को शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में आए हुए दुर्ग जिला प्रेस क्लब के पत्रकारों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सचिव संघ के दुर्ग जिला अध्यक्ष महेंद्र साहू समेत तीनों जनपद के सचिव बड़ी संख्या में मौजूद थे तथा बड़ी संख्या में जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे