छत्तीसगढ़दुर्ग

105 दिव्यांगजनों का स्वास्थय परीक्षण…

दुर्ग / समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने एवं उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार जिले के समस्त विकास खण्डों में शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हाकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन प्रत्येक विकासखण्ड में किया जा रहा है। इसी कड़ी में 06 जुलाई 2023 को शासकीय प्राथमिक शाला पुरई, वि.ख. दुर्ग में चिन्हांकन, मुल्यांकन, परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित शिविर में कुल 105 दिव्यांगजनो का चिन्हांकन, परीक्षण किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव, महापौर नगर पालिक निगम रिसाली श्रीमती शशि सिन्हा, सभापति श्रीमती योगिता चंद्राकर, सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, श्रीमती लक्ष्मी साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेन्द्र देशमुख, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग श्रीमती झमित गायकवाड़, सरपंच श्रीमती उमादेवी रिंगरी, पंच श्रीमती कमलेश्वरी साहू, श्रीमती अंजू साहू तथा उपसंचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग कमलेश कुमार पटेल, समाज शिक्षा संगठक श्रीमती अंजली भगत, तथा नोडल अधिकारी जन्तराम ठाकुर एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. आर.के. नायक, डॉ. बी. एल. मरकाम, डॉ. बी. एन. वाहने व उनकी टीम के साथ-साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारीगण विनय कुमार तिवारी, अरुण वर्मा, सोहन बंजारे उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button