
कृषि आदान सामग्रियों की मांग, निरीक्षण व कीटव्याधि नियंत्रण की निगरानी हेतु नोडल अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित
दुर्ग / खरीफ वर्ष 2023 हेतु जिला स्तर पर पर्याप्त मात्रा में मानक स्तर के फसल क्षेत्राच्छादन, बीज, उर्वरक, कल्चर, कीटनाशक एवं विभिन्न कृषि आदान सामग्रियों की मांग, भण्डारण एवं वितरण के साथ-साथ गुण नियंत्रण व निरीक्षण तथा कीट व्याधि नियंत्रण के संबंध में सतत निगरानी हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उप संचालक, कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार नियंत्रण कक्ष के लिए सहायक संचालक, कृषि विकास साहू, 9691324528 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार सहायक सांख्यिकीय अधिकारी श्रीमति सत्यवती 9691770113, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सौरभ कुमार वर्मा 7978881419, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अनिल चन्द्राकर 8817592112 व श्रीमति संपदा लहरे 9826129827, भृत्य डेमेन्द्र ध्रुव 7974446835 एवं वाहन चालक यदुसुदन ठाकरे 9993491276 को सहायक नियुक्त किया गया है। संबंधित अधिकारी संचालनालय कृषि, छ.ग. रायपुर से प्राप्त लक्ष्य एवं निर्देशानुसार अधिनस्थ कार्यालयों से जानकारी व प्रगति संकलित कर समयावधि में वरिष्ठालय को प्रेषित कर नियमानुसार नियंत्रण कक्ष का संचालन करेंगे।
शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करने ऋण स्वीकृति हेतु 21 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
दुर्ग / जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित दुर्ग द्वारा अनुसूचित जाति समुदाय के शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने 8 प्रतिशत ब्याज दर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। श्यामल दास, प्रभारी कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि शासन की ट्रेक्टर ट्रॉली योजना, पैसेंजर व्हीलर योजना एवं गुड्स कैरियर योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति दी जाएगी। इसके लिए आवेदक जिले का मूल निवासी हो, संबंधित जाति वर्ग का हो, राष्ट्रीय निगम की योजना में आवेदक की वार्षिक आय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 3 लाख तक हो, उम्र 18 से 50 वर्ष हो, वाहन प्राप्त करने वाले आवेदक के पास वैध कॉर्मशियल ड्रायविंग लायसेंस हो एवं ट्रेक्टर लेने वाले आवेदकों के पास स्वयं के नाम से 5 एकड़ कृषि भूमि होना अनिवार्य होगा।
आवेदक नियमानुसार योजना लागत की 5 प्रतिशत मार्जिन मनी जमा करने हेतु सहमत हो। इसके अलावा आवेदक को आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पास बुक, पेनकार्ड की छायाप्रति व उम्र निर्धारण हेतु 5वीं, 8वीं की अंकसूची जमा करना होगा। साथ ही ऋण की गारंटी हेतु जमानतदार, 60 नग पोस्ट डेटेड चैक एवं किसी बैंक में कोई कर्ज न हो का 10 रूपए के स्टाम्प पेपर में नोड्यूज प्रस्तुत करना होगा। स्वरोजगार स्थापित करने वाले पात्र व्यक्ति 21 जुलाई 2023 तक आवेदन जमा कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मार्यादित कलेक्ट्रेट परिसर, दुर्ग में संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 0788-2323450 है।
जिले में अब तक 154.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
दुर्ग / जिले में 1 जून से 5 जुलाई तक 154.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 249.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 48.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 195.6 मिमी, तहसील धमधा में 90.9 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 165.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 175.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 5 जुलाई को तहसील दुर्ग में 11.8 मिमी, तहसील धमधा में 21.2 मिमी, तहसील पाटन में 15.0 मिमी, तहसील बोरी में 2.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 10.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 22.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे