अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्ग

लापरवाही किये जाने पर आर्किटेक्ट व पीएमसी के इंजीनियर्स पर होगी कार्रवाई: आयुक्त

दुर्ग। डाटा सेंटर नगर निगम में आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने समीक्षा बैठक लेकर कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को निर्धारित समय पर मिल सके, इसके लिए सभी एलर्ट मोड पर कार्य करें। कार्य के दौरान किसी भी तरह की समस्या आने पर तत्काल उसका निराकरण कराएं। कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नोडल अधिकारी सह कार्यपालन अभियंता दिनेश कुमार नेताम, सहायक नोडल अधिकारी (AHP) जितेंद्र समैया, उपअभियंता भारती ठाकुर,स्वेता महलवार,पंकज साहू, विकास दमाहे, सूडा द्वारा पदस्श विशेषज्ञ आशुतोष ताम्रकार, दीपक संचेती,प्रीतेश वर्मा के अलावा निर्माण एजेंसी के कॉन्ट्रैक्टर तथा पीएमसी के इंजीनियर्स मौजूद रहे।प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि हितग्राहियो के खाते में राशि और पात्र हितग्राहियों को एएचपी भवनों का आबंटन करने में तेजी लाएं। व्यापक प्रचार प्रसार भी करें।एएचपी घटक निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासो की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निर्देश दिये कि बीएलसी घटक के तहत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासो का निर्माण कार्य को मासिक लक्ष्य के अनुसार माह के अंत पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये।

हितग्राहियो को बैठकर समझाए और यदि हितग्राही प्रथम तल का निर्माण नही करना चाहते हैं तो उनसे शपथ पत्र लेकर भूतल में ही आवास पूर्ण करे परंतु हितग्राही को होने वाले नुकसान की जानकारी स्पष्ट रूप से देवें और उनके मकान के सामने फोटो भी लेवें। उन्होंने कहा प्रगतिरत रूफ लेवल के आवास शतप्रतिशत जुलाई के अंत तक पूर्ण हो जाएं। सब इंजीनियर और विशेषज्ञ और अधिकारी फील्ड पर रहकर कार्य करेंगे।बैठक में उन्होंने कहा कि 20 दिन बाद पुनः समीक्षा करेंगे पोग्रेस अच्छा नही मिलने पर सभी को नोटिस जारी की जावेगी।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button