लाइफस्टाइलहेल्‍थ

Under Eye Cream: बस इन 3 चीजों से बनाएं ये अंडर आई क्रीम, जिद्दी से जिद्दी डार्क सर्कल्स होंगे साफ

How To Make Coffee Under Eye Cream: आज के समय में लेट नाइट जागने या पर्याप्त नींद न लेने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या होना आम बात है. इससे छटकारा पाने के लिए आपको बाजार में न जाने कितनी क्रीम और मास्क आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन इनके अच्छे रिजल्ट देखने को बहुत कम मिलते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर कॉफी अंडर आई क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस क्रीम की हल्की मसाज से आपकी आंखों के नीचे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. इसके साथ ही इससे आंखों की थकान और स्ट्रेस को कम करने में मदद मिलती है जिससे आपकी आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Coffee Under Eye Cream) कॉफी अंडर आई क्रीम कैसे बनाएं……

कॉफी अंडर आई क्रीम बनाने के लिए सामग्री-

एलोवेरा जैल 1 चम्मच
कॉफी आधा चम्मच
1 विटामिन ई कैप्सूल
1 खाली छोटी डिब्बी

कॉफी अंडर आई क्रीम कैसे बनाएं? (How To Make Coffee Under Eye Cream)

कॉफी अंडर आई क्रीम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटी कटोरी लें.
फिर आप इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जैल और आधा चम्मच कॉफी डालें.
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
फिर आप इसमें 1 विटामिन ई कैप्सूल को पंचर करके डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को एक बार और अच्छी तरह से मिलाएं.
अब आपकी कॉफी अंडर आई क्रीम बनकर तैयार हो चुकी है.
फिर आप रोज रात को सोने से पहले डार्क सर्कल्स पर इस क्रीम को अप्लाई करें.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button